प्रदेश के 501 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण तथा 199 का किया शिलान्यास
‘‘सहयोग’’ तथा ‘‘बाल पिटारा’’ मोबाइल ऐप को किया लांच
‘‘सक्षम’’ (पोषण मैनुअल) तथा ‘‘सशक्त आंगनबाड़ी’’ पुस्तकों का किया विमोचन
बहराइच 16 सितम्बर। पोषण माह अन्तर्गत लोकभवन आडिटोरियम लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रदेश के 199 आंगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास तथा 501 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण किया गया। जिसमें जनपद के 21 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण तथा 12 आंगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास हुआ है। इस अवसर पर मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा दो पुस्तकों यथा-प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के क्षमतावर्द्धन तथा गृह भ्रमण में परामर्श की गुणवत्ता हेतु ‘‘सक्षम’’ (पोषण मैनुअल) तथा विभाग द्वारा विगत 5 वर्षों की उपलब्धियों विषयक पुस्तिका ‘‘सशक्त आंगनबाड़ी’’ का विमोचन तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों के सहयोगात्मक पर्यवेक्षण हेतु ‘सहयोग’ मोबाइल ऐप तथा 03-06 वर्ष के बच्चों हेतु ई.सी.सी.ई. आधारित ‘बाल पिटारा’ मोबाइल ऐप को भी लांच किया गया।
मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, बाल विकास परियोजना अधिकारी अनिल कुमार, अनुज कुमार, शिवशरण सैनी, विमल कुमार सिंह, सुश्री दीपा गुप्ता व सीमा इजराइल तथा ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






