रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। ग्राम पंचायत केवलपुर रुपईडीहा कस्बे से से सटी ग्राम पंचायत सहजना के प्रधान प्रतिनिधि मेराज अहमद अंसारी के पिता मोहर्रम अली अंसारी का 75 वर्ष की उम्र में इलाज के दौरान के निधन हो गया। प्रधान प्रतिनिधि मेराज अहमद अंसारी ने बताया कि मेरे पिता की अचानक तबीयत खराब हो गई जिनको 18 सितंबर को इलाज के लिए बहराइच एक अस्पताल ले जाया गया था। इलाज के दौरान डाक्टरों ने उन्हें सोमवार की रात हालत जादा खराब होने पर लखनऊ के लिए रिफर कर दिया था। लखनऊ ले जाते समय लगभग 12 बजे रास्ते में ही उनका निधन हो गया। आज दोपहर बाद क्षेत्र के हजारों लोगों की मौजूदगी में उन्हें रुपईडीहा कब्रिस्तान में सुर्पुदए खा़क कर दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






