बहराइच 30 सितम्बर। जनपद में अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यरत चिकित्सकों एवं अन्य कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुये शासन की मंशा के अनुरूप जन सामान्य को अनुमन्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर नामित किये गये अधिकारियों द्वारा एक साथ जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या जिलाधिकारी को प्रस्तुत की गई।
नामित अधिकारियों द्वारा उपलब्ध करायी गयी औचक निरीक्षण आख्या डीएम डॉ. चन्द्र द्वारा इस निर्देश के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराई गई है कि निरीक्षण आख्या का परीक्षण कर अनुपस्थित/बिना किसी कारण के लगातार अनुपस्थित चल रहे चिकित्सकों/कार्मिकों का वेतन बाधित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही का समुचित प्रस्ताव अविलम्ब उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें, अन्यथा की दशा में अधीनस्थों पर शिथिल नियंत्रण हेतु प्रतिकूल संज्ञान लेते हुये कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सुजौली में तैनात किये गये चिकित्साधिकारी डॉ. शाद द्वारा अपनी योगदान आख्या प्रस्तुत नहीं की गई जबकि सीएचसी महसी में तैनात महिला चिकित्साधिकारी बिना पूर्व सूचना के 01 अगस्त 2022 से अनुपस्थित रहने का संज्ञान लेते हुए डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उ.प्र. शासन को पत्र भेजकर सम्बन्धित चिकित्साधिकारियों डॉ. शाद व डॉ. प्रतिभा यादव के विरूद्ध कार्यवाही करने का कष्ट करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






