रिपोर्ट : अशफाक़ खां
बहराइच । ग्रामीण स्वास्थ्य को समर्पित जनपद का प्रतिष्ठित मुस्तफा हॉस्पिटल समाज के अंतिम छोर पर खड़े लोगों को भी बेहतर चिकित्सीय सेवाएं देने में प्रयासरत है। इसी क्रम में यहां फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें देश के प्रसिद्ध मेदांता हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों का निशुल्क परामर्श एवं उपचार किया ।मेदांता अस्पताल के डॉ आशुतोष तिवारी (गैस्ट्रो) डॉ परिजात मिश्रा (कार्डियोलॉजी) डॉ सैफ़ एन शाह (हड्डी रोग) के अलावा लखनऊ व बहराइच के कई विशेषज्ञ डॉक्टरों ने कैंप में आए मरीजों का निशुल्क उपचार किया*। *जिनमें डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, डॉ एमके अंसारी, डॉ जिलानी,डॉअक्षय कुमार, डॉ अमित पांडे, डॉ प्रियंका, डॉ माधुरी, डॉ एसके वर्मा, डॉ जीशान शब्बीर,डॉ युसूफ व डॉ आतिफ रहमान प्रमुख थे*।सुबह10बजे से शाम 5 बजे तक चले इस कैंप में लगभग एक हजार मरीजों को चिकित्सीय परामर्श दिया गया।साथ ही मरीजों की ईसीजी ,ब्लड शुगर, पीएफटी आदि की भी निशुल्क जांच की गई।
मेदांता अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ शाह ने बताया की 35 वर्ष की आयु के बाद लोगों की हड्डियों के नियमित जांच करवानी चाहिए। चोट लगने तथा जोड़ों या मांसपेशियों में दर्द होने पर आर्थोपेडिक सर्जन से परामर्श लेना चाहिए। बढ़ती उम्र के साथ कैल्शियम और विटामिन डी हड्डियों के लिए बहुत आवश्यक है । *मुस्तफा हॉस्पिटल के डॉक्टर जीशान शब्बीर ने कहा कि उनका उद्देश समाज के सभी वर्गों तक आधुनिक चिकित्सीय सेवायें सस्ता और सुलभता से पहुंचाना है। मेदांता अस्पताल के सहयोग से हम इस ओर आगे बढ़ रहे हैं ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






