Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, April 22, 2025 2:12:01 AM

वीडियो देखें

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर की पूजा अर्चना

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर की पूजा अर्चना
_____________ से स्वतंत्र पत्रकार _____________ की रिपोर्ट

रिपोर्ट : वसीम अहमद

रुपईडीहा बहराइच। तेजस्वी सूर्य के समान पुत्र उत्पन्न होने की कामना को लेकर मनाये जाने वाला डाला छठ महापर्व प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी रुपईडीहा कस्बे के हनुमंत सरोवर के जल में खड़े होकर अस्त होते भगवान भास्कर को अधर्य देकर बड़े घूमघाम से मनाया जा रहा है।

95 वर्षीय लीलादेवी इन्होंने छठ पूजा की शुरुआत रुपईडीहा में की थी।

हनुमंत सरोवर तट पर रविवार की शाम होते ही महिलाएं सजी हुई डालियां अन्नास, आंवला गन्ना आदि फल व अन्य पूजा अर्चना की सामग्री लेकर इकठ्ठा होकर बड़े श्रद्भभाव से महिलाओं ने जल में खड़े होकर भगवान सूर्य के अस्त होने का इंतजार किया। सुर्य के अस्त होते ही महिलाओं ने भगवान भास्कर को अधर्य दिया और अपने पुत्रों के चिरायु की कामना की।

यह ब्रत माताएं अपने बच्चो तथा परिवार की सुख शांति के लिए बिना अन्न जल ग्रहण किए यह व्रत रखती हैं । गौरतलव है कि एक लम्बे समय से छठ घाट की सीढियो के निर्माण के लिए कमेटी द्वारा बार – बार मांग की जा रही थी जिसे स्थानीय सांसद अक्षयबर लाल गोंड़, भाजपा जिला कार्यकारिणी पदाधिकारी रमेश अमलानी,डा0 सनत कुमार शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष रतन अग्रवाल के प्रयास से दूसरी तरफ की सिढ़ियो का निर्माण किया गया है।

जिसके लिए छ्ठ पर्व के श्रद्वालुओं के तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं कि। बताते चले कि यह व्रत पूर्वी उतर प्रदेश के जिलो मे पाँच दिवसीय मनाने की परम्परा है प्रथम दिन नहाय खाय से शुरू होता है जो पाँचवे दिन उगते सूर्य की पूजा के बाद समाप्त होता है। इस सम्बंध मे छठ कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एस के मदेशिया बताते हैं कि कस्बे मे छठ पर्व मनाने की शुरुआत पूरब से आए मदेशिया परिवार के पाँच तथा एक गुप्ता परिवार द्वारा शुरू किया गया था।

 

जो आज अनेक परिवार द्वारा यह ब्रत किया जा रहा है। इसी क्रम मे बताते चले कि छठ पर्व की शुरुआत करने वाले लोगों मे एक मात्र जिवित पंच्चानबे वर्षीय लिलावती देवी जो अब छ्ठ ब्रत रखने व चलने मे असमर्थ है। जिहोने इस हनुमत सरोवर से छठ व्रत की शुरुआत किया था।इस छ्ठ कमेटी के वर्तमान अध्यक्ष गुड्डू मद्धेशिया का कहना कि सिढियो के निर्माण हो जाने के बाद अब श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ चुकी है। इस वर्ष नये घाट के निर्माण के बाद नये श्रदालु बढ गए है। इस अवसर पर सांसद अक्षयवर लाल गोंड,डा0 सनत कुमार शर्मा , मनीराम शर्मा, गुड्डू मदेशिया, रमेश कुमार अमलानी,कमल मदेशिया,शेर सिंह कसौधन,राजू मदेशिया, सुशील कुमार बंसल,रिंकू अवस्थी, अरविंद मदेशिया, अरविंद शुक्ला, कन्हैया लाल गुप्ता, आर्दश जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

 

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *