- खाटू मन्दिर राजस्थान की तर्ज पर बिजली से बनेगा सजावटी तोरणद्वार
- 101 किलो खोया और मेवे का स्पेशल केक काटकर, हज़ारों श्याम भक्त मनाएंगे बाबा का जन्मोत्सव*
रिपोर्ट : जितेन्द्र कुमार खन्ना
विषेश संवाददाता.
राज्य मुख्यालय लखनऊ.
लखनऊ l श्री श्याम परिवार लखनऊ की ओर से बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव 4 नवंबर दिन शुक्रवार को शाम 7:00 बजे से मध्य रात्रि तक धूमधाम के साथ मनाया जाएगा.
यह जानकारी श्री श्याम परिवार लखनऊ की मंदिर परिसर में हुई प्रेस वार्ता के दौरान कार्यक्रम के मुख्य संयोजक मनोज अग्रवाल व सुधीर गर्ग ने दी.
उन्होंने बताया कि जन्मोत्सव के लिए लखनऊ और कोलकाता के कारीगरों द्वारा पिछ्ले कई दिनों से भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है. मंदिर परिसर को बिजली की आकर्षक रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है.
मंदिर परिसर में भक्तों के मनोरंजन के लिए खाने-पीने के स्टाल के साथ-साथ सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जा रहे हैं.ज में बाबा श्याम को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगेगा तथा बाबा का जन्मोत्सव श्याम भक्तों द्वारा मध्य रात्रि में 101 किलो के खोये और मेवे का स्पेशल केक काटकर धूमधाम से मनाया जाएगा.
कोलकाता के फूलों से बाबा का विशेष श्रृंगार होगा.
बाबा के जन्म के समय भक्तों को बधाई के रूप में श्याम बाबा का खजाना बांटा जाएगा और बच्चों को टॉफी और खिलौने बांटे जाएंगे.
इस अवसर पर एक भजन संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें कोलकाता के युवा भजन गायक राजू पारीक, लखनऊ की मंजू यादव और पवन मिश्रा विशेष रूप से अपनी प्रस्तुतियां देंगे.
इस प्रेस वार्ता में राधे मोहन अग्रवाल,विजय अग्रवाल, सुधीश गर्ग, भारत भूषण गुप्ता, अवधेश कुमार अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल, प्रशांत डालमिया, महावीर प्रसाद अग्रवाल, गणेश प्रसाद अग्रवाल,श्री कृष्ण अग्रवाल, सुनील गर्ग, अंकुर अग्रवाल,अरविंद अग्रवाल,आशीष अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, नरेश कुमार अग्रवाल,अनिल गुप्ता आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






