बहराइच। जिला अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड मै चल रहा है घोर धंधा बाहर के मरीजों से लिए जा रहे हैं भर्ती कराने के 200 बहराइच के जिला अस्पताल चिल्ड्रन वार्ड मै नर्स लोग मरीजों सेए कर रही है ₹200 भर्ती कराने की वसूली नर्स और डॉक्टरों के लापरवाही से हो रही मासूम बच्चों की मौत आपको बता दे की यह मामला 30 तारीख दसवां महीना 2022 का है बहराइच जिला अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में डॉक्टर और नर्सों की लापरवाही से हुई मासूम 7 बच्चों की मौत आज फिर एक मामला आया सामने यह तस्वीर आप जो देख रहे हैं एक मासूम बच्चे की है जिसके हाथ में इतनी बेरहमी से बिगो लगाया जा रहा है यह बच्चे का नाम हसन है और पिता का नाम मेहताब है यह रहने वाले कानूनगो पूरा दक्षिणी के है यह मामला कल की रात का है उसे सांस लेने में दिक्कत थी उसको इमरजेंसी ले जाया गया जिसके बाद डॉक्टर ने उसे भर्ती करने को कहा जब उसे बहराइच जिला अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में ले जाया गया फिर नर्स ने बिगो लगाया उसके बाद ऑक्सीजन लगाया फिर हसन के पिता मेहताब ने कहा इससे घर ले जाएं नर्स ने कहा ले जाओ सुबह 4:00 बजे ले आना फिर एक बार ऑक्सीजन लगेगी और सुबह 7:00 बजे इंजेक्शन लगेगी फिर हसन के पिता मेहताब 4:00 बजे अपने बच्चे को चिल्ड्रन वार्ड में ले गए ऑक्सीजन लगवा कर अपने घर ले गए फिर सुबह 7:00 बजे इंजेक्शन लगवाया नर्स ने बोला के शाम को 6:00 एक इंजेक्शन और लगेगा ले आना आपकी फाइल यही जमा है मेहताब अपने बच्चे को शाम 6:00 बजे चिल्ड्रन वार्ड में ले गए जब नर्स से कहां के इसको इंजेक्शन लगा दीजिए नर्स ने बोला कि आपकी फाइल नहीं मिल रही है फिर हसन के पिता मेहताब ने कहां के फाइल यहीं पर थी फाइल ढूंढी गई मिली उसके बाद इंजेक्शन नर्स ने लगाया हसन के पिता मेहताब ने कहां के इसका बिगो बदल दीजिए फिर उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी एक बार फिर कहां हसन के पिता मेहताब ने के बिगो बदल दीजिए फिर एक नर्स झोलाछाप ने उसका बिगो को बदलना चालू कर दिया इतनी बेरहमी से उसका पहला बिगो लगा हुआ था उसे इतनी बेरहमी से नोच नोच कर निकाला गया उसके बाद दूसरा बिगो को जब लगाया के अंदर सुई टेढ़ी हो गई ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






