रिपोर्ट : जगदम्बा जायसवाल
महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक युवक ने
प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने पर गैलेंडर मशीन से गला
काटकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि
इस सिरफिरे प्रेमी ने पहले प्यार में धोखे की दास्तां का फेसबुक
पर लाइव आकर वीडियो बनाया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक अपने गांव की एक लड़की से
प्यार करता है लड़की से एक हफ्ते से बात नहीं हो पा रही थी
जिससे आहत होकर यह आत्मघाती कदम उठा लिया। इस
युवक की पहचान पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर टोला
निवासी शैलेश के रूप में हुई ।
बताया जा रहा है कि हैदराबाद में काम करने गए शैलेश ने
प्रेमिका की शादी कहीं और तय हों जाने पर फेसबुक पर
उसकी बेवफाई संबंधित पोस्ट डालना शुरू कर दिया था। इसके
बाद प्रेमिका से संपर्क साधने की कोशिश की, जब संपर्क नहीं
हुआ तो उसने फेसबुक पर लाइव आकर अपना गला काट
लिया। फ़ेसबुक पर वीडियो देखने वालों ने उसके परिजनों को
तत्काल सूचना दी ।
सूचना के अनुसार युवक की हालत गंभीर बनी हुई है युवक का
इलाज हैदराबाद के एक अस्पताल में चल रहा है। सूचना पाकर उसके परिजन हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






