बहराइच 08 दिसम्बर। आसन्न नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रिवेन्टिव एक्शन को कड़ाई के साथ लागू करने, मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं, स्ट्रांग रूम स्थापना हेतु उपयुक्त स्थल के चयन के उद्देश्य से कलेक्ट्रट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। डीएम डॉ. चन्द्र व एसपी प्रशान्त वर्मा ने एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी मूलभूत सुविधाओं तथा पहुॅच मार्गों का जायज़ा लेकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।
डीएम व एसपी ने एसडीएम व सीओ को निर्देश दिया कि आसन्न निर्वाचन शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु अवैध शराब, हथियार या अवांछनीय तत्वों पर प्रभावी अंकुश के लिए तथा सघन चेंिकंग अभियान संचालित किये जाने के सम्बंध में अभी से तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। बाउण्ड डाउन की कार्यवाही के सम्बन्ध में सख्त हिदायत दी गयी कि अधिकतम ज़मानत धनराशि के साथ पाबन्द किया जाए कानून की खिलाफवर्जी करने वालों के विरूद्ध धारा 188 के अन्तर्गत ज़मानत धनराशि को ज़ब्त करने की कार्यवाही भी करें। क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों से संवाद स्थापित कर क्षेत्र की संवेदनशीलता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जाए तथा नियमानुसार शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही अमल में लाई जाए।
डीएम व एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पिछले निर्वाचनों में चुनाव सम्बन्धी अपराधों में संलिप्त लोगों, वांछित अपराधियों, लम्बित वारन्ट और चालान की थानावार सूची तैयार कर ली जाए तथा अवैध शराब के निर्माण तथा वितरण पर प्रभावी अंकुश के लिए पूरी सर्तकता बरतें और सम्बन्धित विभागों के साथ आवश्यकतानुसार छापामारी की कार्यवाही की जाय। थानाध्यक्षों को इस बात की सख्त ताकीद की गयी कि बाउण्ड डाउन की कार्यवाही में गुणवत्ता उच्च श्रेणी की होनी चाहिए। इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, एडीएम मनोज, एसडीएम कैसरगंज महेश कुमार कैथल, सीओ कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह, पयागपुर राजीव कुमार सिसौदिया, सीओ प्रशिक्षु आनन्द कुमार राय सहित थानाध्यक्ष व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






