समाजवादी पार्टी बहराइच ने आसन्न नगर निकाय चुनाव हेतु अभी तक
(1) नगर_पालिका_परिषद_बहराइच के अध्यक्ष पद के लिए #श्री_तेजे_खां_एडवोकेट को अपना प्रत्याशी घोषित किया है,श्री खान दो बार नगर पालिका परिषद बहराइच के अध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में सीरत कमेटी बहराइच के अध्यक्ष हैं।
(2) नगर_पंचायत_जरवल के लिए श्री_इंतजार_अहमद_उर्फ_मिथुन को अध्यक्ष पद के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया है ,श्री इंतजार अहमद की पत्नी तस्लीमा बानो वर्तमान में नगर पंचायत जरवल की अध्यक्ष हैं।
(3) – नवगठित नगर_पंचायत_कैसरगंज में पार्टी ने श्री_यूसुफ_अली को #अध्यक्ष पद के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
(4) – नगर_पँचायत_पयागपुर में श्रीमती_पारुल_श्रीवास्तव सपा की प्रत्याशी होंगी। श्रीमती पारुल श्रीवास्तव पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव की अनुज वधू हैं।
उक्त जानकारी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री रामहर्ष यादव एडo ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दिया है ।श्री यादव ने बताया कि प्रताशियों के नाम की घोषणा पूर्व मंत्री माननीय याशर शाह जी तथा विधायक कैसरगंज माननीय आनंद यादव जी की सहमति से की गई है ।
शेष बचे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद व अध्यक्ष नगर पंचायत प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी जल्द से जल्द होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






