बहराइच 19 दिसम्बर। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आजाद इण्टर कालेज में 21 दिसम्बर 2022 तक आयोजित होने वाले 03 दिवसीय 19वीं जनपदीय रैली का मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलित व मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे जनपद की 15 टीमें प्रतिभाग कर रही है। शुभारम्भ के पश्चात बाल शिक्षा निकेतन की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा चंद्रशेखर आजाद श्यामा देवी मेमोरियल बालिका इंटर कॉलेज रिसिया व बाल शिक्षा निकेतन की छात्राओं द्वारास्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। जबकि राजकीय इंटर कॉलेज बहराइच की छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात् जिलाधिकारी डॉ चन्द्र व अन्य अतिथियों का बैच अलंकरण व स्काउट गाइड कैम्प का विद्यालय के संरक्षक शमशाद अहमद एडवोकेट, विद्यालय प्रबन्ध कमेटी के सदस्य डॉक्टर मोहम्मद आलम सरहदी, विद्यालय के प्रधानाचार्य व जिला स्काउट कमिश्नर मनोज कुमार पांडे द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ़मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने कहा कि स्काउट गाइट हमें अनुशासन में रहने का सीख देते है। इससे आपसी प्रेम व भाईचारा का संदेश जाता है इनके आदर्शो को अपनाकर अनुशासित नागरिक बन सकते है। डीएम डॉ चन्द्र ने रैली के सफल आयोजन के शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक उदयराज, जिले के विभिन्न इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी, गजेंद्र मणि त्रिपाठी, गिरजा शंकर पांडे, सरिता अग्रवाल, किरण यादव, मनोज कुमार यादव प्रकाश पटेल, राजेंद्र प्रसाद, जसवंत सिंह, बृजेंद्र कुमार मिश्र, यशपाल सिंह, बृजेंद्र शर्मा कामेश्वर सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक, शिक्षकाएं, स्टाफ व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






