ट्रैफिक पुलिस की डूयुटी हमेशा होंने के बावजूद नहीं मिल रहा है जाम से निजात
रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती रुपईडीहा कस्बे में सड़क की पटरियों व सड़क पर अतिक्रमण के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। बताया जाता है कि सेन्ट्रल बैंक चौराहा से रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग व मेन हाईवे पर दोनों ओर अतिक्रमण के कारण रोडवेज बसों को रोडवेज बस स्टेशन से सेन्ट्रल बैंक चौराहा पर पहुंचने में काफी समय लग जाता है। इसी तरह मेन हाईवे पर सब्जी मंडी के निकट लोगों ने सड़क पर बालू व मौरंग डाल कर अतिक्रमण कर रखा है। जिससे नेपाल जाने वाले ट्रक,कन्टेनर,टैन्कर, मालवाहक वाहन, ई रिक्शा, रिक्शा,बाइक आदि वाहन तक जाम में फंसे रहते हैं। रुपईडीहा कस्बे में ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस की डूयुटी हमेशा लगी रहती है फिर भी जाम से निजात नहीं मिल रहा है। मेन हाईवे पर हमेशा अधिकारियों व वीआईपी का आना जाना लगा रहता है फिर भी सड़क पर पड़ा बालू व मौरंग की ओर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






