बहराइच 3 जनवरी। नव वर्ष के पहले दिन असलहों से लैस बदमाशों द्वारा व्यापारी के प्रतिष्ठान/आवास में व्यवसायी पिता- पुत्र को बंधक बनाकर सिर पर असलहा लगाकर लूट की कोशिश व फायरिंग मामले में कोई गिरफ्तारी ना होने पर सैकड़ों आक्रोशित व्यापारियों ने मंगलवार को छावनी चौराहे पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने मामले का खुलासा करने और अति शीघ्र बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है।
उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण तथा व्यापारी हड़ताल करने तथा विरोध मार्च लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाने को आमादा थे। इस बीच पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने सीओ सिटी राजीव सिसोदिया के साथ व्यापारियों के बीच पहुंच कर व्यापारी का मुख्यमंत्री को संबोधित शिकायती पत्र रिसीव करते हुए बताया कि घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद कर लिया गया है तथा आरोपियों को चिह्नित कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने व व्यापारियों की सुरक्षा में किसी प्रकार की ढिलाई ना बरतने का आश्वासन अपर पुलिस अधीक्षक ने दिया है।
घटना से आक्रोशित थोक गल्ला व्यापारियों ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की थी। पुलिस के आश्वासन पर प्रस्तावित हड़ताल दो दिन के लिए स्थगित कर दी गई है।
उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष कुलभूषण अरोरा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजमोहन मातनहेलिया ने बताया कि व्यापारियों ने पुलिस को गिरफ्तारी हेतु दो दिन का समय दिया है। दो दिन में संतोषजनक कार्यवाही ना होने पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
प्रदर्शन के दौरान उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष कुलभूषण अरोरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजमोहन मातनहेलिया, व्यापारी नेता व संभ्रान्त व्यापारीगण मुश्ताक अहमद, प्रेम जालान, शकील मेकरानी, विकास मालानी, विनोद अग्रवाल, प्रमोद डालमिया, रितेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, कैलाश जालान, ज्ञानी बथवाल, दिनेश जालान, आलोक बथवाल, नवनीत अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
गौरतलब है कि कोतवाली देहात के शिव नगर मोहल्ला में गोंडा रोड पर गल्ला व्यापारी आलोक बथवाल की थोक दुकान है। आलोक बथवाल ने अपने शिकायती पत्र में बताया है कि रविवार रात उक्त व्यापारी नानपारा निवासी अपने कर्मी के साथ बैठा था। तभी रात पौने आठ बजे हथियारों से लैस पांच बदमाशों ने व्यापारी और उसके कर्मी को बंधक बना लिया और असलहा लगाकर रूपए मांगने लगे। इसी दौरान पहुंचे गल्ला व्यापारी के पुत्र को भी बदमाशों ने बंधक बना लिया और माथे पर तमंचा सटाकर रूपए मांगे। रविवार की छुट्टी होने के कारण व्यापारी के गल्ले में रूपये नहीं थे लेकिन बदमाशों ने व्यापारी व स्टाफ की जेब में रखे रूपए छीन लिए। इस बीच दरवाजे पर व्यापारी के परिजन आ पहुंचे तो बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए दोबारा आने की बात कहकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। बदमाशों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गयी। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा खंगाला और शीघ्र खुलासे की बात कही लेकिन 2 दिन बीतने के बाद भी पुलिस खाली हाथ दिखी। इससे गुस्साए शहर के व्यापारियों ने मंगलवार दोपहर में शहर के छावनी बाजार चौराहे पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए पुलिस महकमे के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया।
प्रदर्शन की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह व सीओ सिटी राजीव सिसोदिया व्यापारियों के बीच पहुंचे थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






