बहराइच 24 जनवरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में महिला कल्याण विभाग के निर्देशानुसार जिले में संचालित 18 से 24 जनवरी 2023 तक संचालित किए गए बालिका सप्ताह के अन्तिम दिन जिला बाल संरक्षण इकाई एवं महिला शक्ति केन्द्र द्वारा बाबा सुन्दर पब्लिक स्कूल, बहराइच में आयोजित समारोह में जिला प्रोबेशन अधिकारी विनस कुमार सिंह ने मूक बधिर बालिका अर्चना चैहान के हाथों से केक कटवाकर जन्म दिन मनाया गया। इस अवसर पर मूक बधिर बालिका को उपहार भी भेंट किए गए तथा बच्चों को मिष्ठान का वितरण भी किया गया। इसके अलावा ब्लाक चित्तौरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जोहरा में नवजन्मी 06 बालिकाओं की माताओं को बेबी किट, फल, मिष्ठान व ड्राईफ्रूट का वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर केडीसी में प्रदर्शनी स्टाल लगाकर मौजूद लोगों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड/सामान्य, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन के बारे में जागरूक किया गया तथा बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजना के संकल्प दिलाते हुए हस्ताक्षर अभियान भी संचालित किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






