बहराइच से बेख़ौफ़ खबर के लिए विनय रस्तोगी की रिपोर्ट
बहराइच । इन दिनों बहराइच शहर में जुआरियों का बोलबाला कायम है । शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रों में जुए के अड्डे खुलेआम चलाए जा रहे है और पुलिस उन्हें पकड़ने मे नाकाम दिखाई दे रही है । ताजा मामला दरगाह थाना क्षेत्र के मंसुरगंज का जहां लाटरी का खेल खुलेआम हो रहा है और ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि इस खेल से पुलिस अनजान है बल्कि सब कुछ जानते हुए पुलिस इन जुआरियों को छूट दिए हुए है।
हमारी टीम ने मंसुरगंज में हो रहे जुए की सूचना एसपी सहित क्षेत्राधिकारी , थाना इंचार्ज व चौकी इंचार्ज को भी दी है लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है जिससे कि इन जुए के अड्डे चलाने वालों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे है। पूर्व में दो बार हमारी टीम ने इन जुए के अड्डे चलाने वालों का खुलासा किया था जिस पर कुछ दिनों के लिए जुआ बंद करा दिया गया लेकिन दोबारा फिर उसी जुए के अड्डे को चालू करा दिया गया है ।
सूत्र बताते है मंसुरगंज में हो रहे जुए के अड्डे को चलाने वाले लल्लू से दरगाह थाने की पुलिस मोटी रकम ले कर उसे संरक्षण दिए हुए है । जबकि पुलिस का ये कहना है कि कोई भी जुआ नहीं हो रहा है ।
अब ऐसे में सवाल उठता है कि जिस पुलिस को जुए का खेल दिखाई ही नहीं देता है वो हर बार हमारी टीम के कैमरे मे कैसे कैद हो जाता है ?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






