रिपोर्ट : जितेन्द्र कुमार खन्ना
विशेष संवाददाता राज्य मुख्यालय लखनऊ
लखनऊ l बलरामपुर चिकित्सालय के 154 वें स्थापना दिवस के अवसर पर न्यू ओ पी डी ब्लॉक में प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया.
जिसमें बलरामपुर चिकित्सालय की स्थापना दिवस की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया.
हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जी.पी. गुप्ता ने चिकित्सालय की व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु किए गये प्रयासों एवं निकट भविष्य में होने वाले विस्तार कार्यक्रमों की जानकारी दी.
निकट भविष्य में चिकित्सालय में हेयर ट्रांसप्लांट, लेजर थेरेपी, प्लास्टिक सर्जरी की सुविधायें भी मरीजों को मिलेंगी.
मॉड्युलर ओ.टी. और आधुनिक किचन की सुविधायें जल्द ही अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए शुरु होंगी.
अस्पताल में भर्ती गम्भीर मरीज़ों हेतु वेंटिलेटर सुविधा भी पहले से बेहतर हुयी है.
कैंसर और डायलिसिस के मरीजों को भी बेहतर इलाज़ मिल रहा है.
ऑल इंडिया पायामे इंसानियत फोरम की ओर से एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था जिसमें काफी संख्या में रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया.
तंबाकू के सेवन से होने वाले खतरों और इसको छोड़ने से संबंधित उपायों पर भी विस्तार से चर्चा की गई.
इस अवसर पर निदेशक डॉ. रमेश गोयल, अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी एवं चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.
निदेशक महोदय ने उपस्थित मीडिया कर्मियों को सम्मानित भी किया.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






