बहराइच 18 मार्च। सांसद खेल स्पर्धा अन्तर्गत इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच में आयोजित 02 दिवसीय एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वालीबाल प्रतियोगिता में बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने सांसद खेल स्पर्धा का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, पूर्वमंत्री मयंकर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनाथ शुक्ल, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, पार्टी पदाधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह, रणविजय सिंह, डॉ. आनन्द गोड, डिम्पल जैन, बैजनाथ रस्तोगी, बृजेश पाण्डेय, संचित सिंह, मीडिया प्रभारी देवेन्द्र मिश्रा, अखण्ड प्रताप सिंह सहित अन्य पदाधिकारी, प्रभारी सीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही व अन्य अधिकारी, बड़ी संख्या गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा खेल प्रेमी मौजूद रहे।
क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्रा ने बताया कि संसदीय क्षेत्र बहराइच अन्तर्गत आयोजित जिला स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा में 08 विकास खण्डों मिहीपुरवा, नवाबगंज, बलहा, शिवपुर, रिसिया, चित्तौरा, महसी व तेजवापुर के लगभग 500 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। खेल स्पर्धा के प्रथम दिन आयोजित बालक वर्ग की 100 मी. दौड़ में महसी के पंकज अवस्थी, तेजवापुर शिवम व बलहा के हारून, 200 मी. दौड़ में नवाबगंज के कामरान, बलहा के अमन व तेजवापुर के अंकित पाण्डेय तथा बालिका वर्ग की 100 मी. दौड़ में तेजवापुर की साक्षी, बलहा की शमा व मिहींपुरवा की सायमा तथा 200 मी. दौड़ में बलहा की रहनुमा, मिहींपुरवा की माही मौर्या व रिसिया की खुशबू ने क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सथान प्राप्त किया।
श्री मिश्र ने बताया कि बालक वर्ग में कबड्डी का फाइनल मिहींपुरवा व चित्तौरा के मध्य खेला गया जिसमें मिहीपुरवा विजयी रहा जबकि खो-खो बालिका वर्ग में तेजवापुर व रिसिया के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमें तेजवापुर विजेता रहा। प्रतियोगिता के दौरान शिक्षा विभाग के जिला व्यायाम शिक्षक विरेन्द्रपाल सिह, रामू लाल, विनोद कुमार यादव, कुशमेन्द्र राणा, राहुल वर्मा व अन्य द्वारा निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया गया। खेल प्रतियोगिता का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया। अन्त में जिला क्रीड़ाधिकारी अतिथियों व अन्य का आभार ज्ञापित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






