रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी नहर के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े, इस घटना में एक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को आसपास व राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चरदा में भर्ती कराया गया है। वही उसका इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है। बताया जाता है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रुपईडीहा नानपारा हाईवे पर लगातार हादसे पर हादसे होते जा रहे हैं। इसी के चलते बुधवार देर शाम को रूपईडीहा से 2 किलोमीटर दूर स्थित छोटी नहर के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें अवधेश पुत्र हरिराम निवासी नव्वागांव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरा सनी देओल पुत्र संत राम निवासी नव्वागांव गंभीर रूप से घायल हो गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






