बहराइच 11 अप्रैल। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न.नि.) डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 अन्तर्गत चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक उम्मीदवार को अपने निर्वाचन व्ययों के समस्त भुगतान हेतु एक पृथक से बैंक खाता खोला जायेगा। जिसकी सूचना रिटर्निंग ऑफिसर एवं जनपद स्तरीय कमेटी को दी जाएगी। निर्वाचन में व्यय की गई धनराशि के भुगतान की कार्यवाही उक्त खाता से प्रत्याशियों द्वारा की जाएगी। प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र करने की तिथि से से निर्वाचन की घोषणा तक प्रतिदिन विभिन्न मदों में जो व्यय किया जाएगा, उसका लेखा-जोखा तैयार किया जाएगा। इस सम्बन्ध में डीएम डॉ. चन्द्र ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री को प्रेषित किए गए पत्र के माध्यम से आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने की अपेक्षा की गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






