बहराइच 17 अप्रैल। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व में जनपद में 06 जुलाई 2021 से 17 अप्रैल 2023 तक 21 माह 12 दिवस की अल्पअवधि में ही संचालित किये गये निर्विवादित वरासत अभियान के दौरान राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरीकृत प्रबन्धन प्रणाली अन्तर्गत दर्ज 50006 प्रकरणों का निस्तारण कराते हुए 43746 मृतक कृषकों के उत्तराधिकारियों का नाम खतौनी आदेश में दर्ज किया गया है। जबकि 29 अक्टूबर 2018 से 04 जुलाई 2021 के बीच लगभग 32 माह की अवधि में मात्र 15698 आनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण कराते हुए 12379 मृतक कृषकों के वारिसानों का नाम खतौनी आदेश में दर्ज किया गया।
जिले के लिए अर्जित की गई उपलब्धि के सम्बन्ध में डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि मा. मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा एवं मुख्य सचिव, अध्यक्ष राजस्व परिषद तथा प्रमुख सचिव, राजस्व, उ.प्र. के निरन्तर पर्यवेक्षण के क्रम में उनके द्वारा 05 जुलाई, 2021 से जनपदवासियों के हितार्थ एवं विभिन्न योजनाओं के उपयोगार्थ राजस्व संहिता की धारा 33(1) के अन्तर्गत निर्विवादित वरासत अभियान को प्राथमिकता पर लेते हुए न केवल प्रतिदिन की वरासत रिपोर्ट का पर्यवेक्षण किया गया। साथ ही साथ मुख्य राजस्व अधिकारी, उपजिलाधिकारियो एवं तहसीलदारों तथा तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर समय-समय पर दिशा निर्देश निर्गत किये जाते रहे।
डीएम ने बताया कि जिला एवं तहसील अधिकारियों से इतर ग्राम स्तर पर कार्यरत क्षेत्रीय लेखपालो एवं राजस्व निरीक्षको को निर्देशित किया गया कि ग्रामों में सर्वजानिक स्थानों पर चौपाल लगाकर खतौनी पढी जाये तथा मृतक खातेदारों को चिन्हित कर आवश्यक प्रपत्रों को प्राप्त करते हुए स्वयं आनलाइन आवेदन कर जायज उत्तराधिकारियों के नाम खतौनी में दर्ज कराकर ग्राम, ब्लांक एव तहसील स्तर पर खतौनियों का निःशुल्क वितरण कराया गया। डीएम ने बताया कि अभियान के दौरान न सिर्फ निर्विवादित वरासतों का अंकन कराया गया बल्कि शासन द्वारा चलायी जा रही महत्वपूर्ण योजनाओ जैसे किसान-सम्मान निधि, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना व किसान क्रेडिट कार्ड से भी जोड़ा गया। जिसका परिणाम यह रहा कि वर्ष 2021-2022 में किसान सम्मान-निधि योजनान्तर्गत कृषक लाभार्थियों की संख्या 3.75 लाख के सापेक्ष बढ़कर 5.30 लाख हो गयी जिससे किसानों को 93 करोड़ रूपये सम्मान निधि प्राप्त हुई।
डीएम डॉ. चन्द्र ने यह भी बताया कि निर्विवादित वरासत अभियान का एक सुखद पहलू यह रहा कि नवीन कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिलाये जाने के उद्देश्य से संचालित किये गये अभियान अन्तर्गत विभिन्न बैंकों के माध्यम से 52880 नवीन किसानों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा से लाभान्वित कराया गया है। जबकि 85118 किसानों के क्रेडिट कार्ड का नवीनीकरण किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






