बहराइच 08 मई। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की मतगणना कार्य के लिए नियुक्त किये गये मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों, अतिरिक्त मतगणना सहायकों के प्रशिक्षण हेतु नियुक्त किये गये मास्टर ट्रेनर्स तथा रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर्स के लिए विकास भवन सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, प्रभारी सीडीओ/डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. सी.के. वर्मा, जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी पी.एल. भार्गव, प्रधानाचार्य आईटीआई प्रदीप अग्निहोत्री व अन्य द्वारा आरओ व एआरओ तथा मास्टर ट्रेनर्स को मतपेटिका की सील की जॉच, मतपत्रों की बंडलिंग, वैध/अवैध मतपत्रों की पहचान तथा गणना के सम्बन्ध में तकनीकी एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि अध्यक्ष व सदस्य पद हेतु अलग-अलग मतपत्रों का उपयोग किया गया है। इसलिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई व्यवस्था के अनुसार मतपेटिका को खोलने के पश्चात छटाई व बंडलिंग का कार्य पूरी सावधानी के साथ किया जाए। गणना के समय नकली मतपत्र पाये जाते हैं तो उसका तुरन्त वेरीफाई कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्हांने निर्देश दिया कि चक्रवार गणना पर एजेण्टों का हस्ताक्षर अवश्य करा लिया जाय।
डीएम डॉ. चन्द्र ने मास्टर ट्रेनर्स को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण अच्छी तरह से प्राप्त कर लें मतगणना से सम्बन्धित जो भी भ्रान्तियां हों उसका समय से समाधान अवश्य कर लें। डीएम ने कहा कि कार्मिकों के प्रशिक्षण के दौरान उन्हें इस बात की ताकीद कर दी जाए कि सभी गणना कार्मिक पूरे अनुशासन के साथ रहेंगे और कोई ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिससे किसी दूसरे व्यक्ति को उनकी गतिविधियों के बारे में शंका पैदा हो। डीएम ने कहा कि मतगणना कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मतगणना की कार्यवाही इस तरह से सम्पादित करेंगे कि न केवल इसमें मतगणना सम्बन्धी कार्यवाही की पारदर्शिता झलके, बल्कि इसकी स्वतन्त्रता एवं निष्पक्षता भी स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो।
डीएम ने निर्देश दिया कि समस्त रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, मतगणना कार्मिक तथा निर्वाचन एवं मतगणना कार्य में लगे अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी अपने दायित्यों का निर्वहन करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार रिटर्निंग अधिकारी मतगणना प्रारम्भ करायेंगे। मतगणना रिटर्निंग अधिकारी द्वारा या उनके पर्यवेक्षण और निर्देश के अधीन की जायेगी। उन्हांने कहा कि मतों की गणना से पूर्व रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी हाल का निरीक्षण कर लें। डीएम ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी होने के नाते उन्हें पूर्ण विश्वास है कि सभी कार्मिक मतगणना कार्य को भी उसी खूबी के साथ पूरा करेंगे जिस प्रकार से उन्होंने मतदान के कार्य को सम्पादित किया है। इस अवसर पर रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग आफीसर्स, मास्टर ट्रेनर तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






