बहराइच 09 मई। जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि वितरण माह मई 2023 हेतु एन.एफ.एस.ए. योजना अन्तर्गत खाद्यान्न का वितरण माह मई की 10 से 22 तारीख तक किया जायेगा। श्री सिंह ने बताया कि वितरण अवधि में प्रत्येक अन्त्योदय कार्डधारक को प्रति कार्ड 35 कि.ग्रा. खाद्यान्न (21 कि.ग्रा. चावल तथा 14 कि.ग्रा. गेहूँ) तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारक को प्रति यूनिट 05 कि.ग्रा. खाद्यान्न (03 कि.ग्रा. चावल तथा 02 कि.ग्रा. गेहूँ) का वितरण निःशुल्क किया जायेगा।
डीएसओ श्री सिंह ने जनपद के समस्त अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों से अपेक्षा की है कि निर्धारित अवधि के दौरान सम्बन्धित उचित दर विक्रेता से मानक के अनुसार निःशुल्क खाद्यान प्राप्त कर लें। डीएसओ ने बताया कि वर्तमान समय में एन.एफ.एस.ए. योजना अन्तर्गत फोर्टीफाइड चावल का वितरण किया जा रहा है, जो आयरन, विटामिन-बी12 तथा फोलिक एसिड पोषक तत्वों से युक्त है। फोर्टीफाइड चावल का सेवन कुपोषण व एनीमिया जैसी बीमारियों की रोकथाम में सहायक है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






