बहराइच 21 मई। राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राजस्व, चकबन्दी, स्टाम्प, बैंक, परिवहन, विद्युत, समाज कल्याण, श्रम, नगर विकास, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, स्वास्थ, महिला कल्याण, बाट-माप, आबकारी, माध्यमिक शिक्षा, राज्यकर व पंचायती राज विभाग द्वारा 01 लाख 22 हज़ार 191 वादों/प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
यह जानकारी देते हुए नगर मजिस्ट्रेट/नोडल अधिकारी शालिनी प्रभाकर ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर तहसील सदर द्वारा 4432, कैसरगंज द्वारा 3500, नानपारा द्वारा 3137, पयागपुर 3172, महसी 1580, मिहींपुरवा 2450, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी द्वारा 201, सहायक आयुक्त स्टाम्प द्वारा 05, लीड बैंक प्रबन्धक द्वारा 700, एआरटीओ द्वारा 151, अधि.अभि. विद्युत वितरण खण्ड बहराइच द्वारा 2006, जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा 6950, श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा 2009, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच द्वारा 2130 व नानपारा द्वारा 2425, नगर पंचायत रिसिया द्वारा 374, जरवल द्वारा 1295, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा 32, मुख्य चिकित्सा अधिकारी 75022, जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा 8302, जिला बाट माप निरीक्षक द्वारा 08, जिला आबकारी अधिकारी द्वारा 151, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा 500, उपायुक्त (प्रशासन) राज्यकर द्वारा 692 तथा जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा 867 वादों/प्रकरणों का निस्तारण कराया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






