Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, March 20, 2025 1:44:41 PM

वीडियो देखें

भारतीय जी-20 अध्यक्षता के तहत कृषि कार्य समूह की 3 दिवसीय बैठक हैदाराबाद में संपन्न

भारतीय जी-20 अध्यक्षता के तहत कृषि कार्य समूह की 3 दिवसीय बैठक हैदाराबाद में संपन्न

कृषि-खाद्य मूल्य श्रृंखलाओं में महिलाओं-युवाओं को मुख्यधारा में लाने पर दिया जोर

प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में प्रारंभ विभिन्न कार्यक्रमों व दूरदृष्टि को सराहा गया

“अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स व अन्य प्राचीन अनाज अनुसंधान पहल” व “डेक्कन उच्चस्तरीय सिद्धांतों” पर सहमति

बैठक के समापन पर केंद्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी

भारतीय जी-20 अध्यक्षता के तहत कृषि कार्य समूह की तीन दिवसीय बैठक हैदाराबाद में संपन्न हुई। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि बैठक ज्ञान, अनुभव और नवीन विचारों को साझा करने के लिए एक उल्लेखनीय प्लेटफार्म रही है, जो टिकाऊ कृषि की उन्नति के लिए महत्वपूर्ण हैं। कृषि क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों-अवसरों पर प्रकाश डालते हुए बैठक में चर्चा विचारोत्तेजक रही। कृषि-खाद्य मूल्य श्रृंखलाओं में महिलाओं-युवाओं को मुख्यधारा में लाने पर जोर दिया गया है। इनकी सक्रिय भागीदारी न केवल समान विकास हेतु महत्वपूर्ण है, बल्कि इस क्षेत्र की वास्तविक क्षमता को अनलॉक करने की कुंजी भी रखती है। महिलाओं-युवाओं को सशक्त बनाकर महत्वपूर्ण परिवर्तन हम ला सकते हैं व कृषि के लिए एक बेहतर स्थायी भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रारंभ हुए कार्यक्रमों व उनकी दूरदृष्टि को सराहा गया।

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने बताया कि वाराणसी में 12वीं चीफ एग्रीकल्चर साइंटिस्ट्स की मीटिंग में लांच “अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स और अन्य प्राचीन अनाज अनुसंधान पहल” (महर्षि) को जी-20 के कृषि मंत्रियों की बैठक में सर्वसम्मति से मंजूरी मिली है। उन्होंने बताया कि हमारी खाद्य प्रणालियों में विविधता लाने व मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में, भारत ने “अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स और अन्य प्राचीन अनाज अनुसंधान पहल” (महर्षि) के शुभारंभ की अगुवाई की। भारत की इस पहल का उद्देश्य मिलेट्स (श्री अन्न) व अन्य पारंपरिक अनाजों की खेती और खपत को देश-दुनिया में बढ़ाना है, जो अत्यधिक पोषण मूल्य रखते हैं व खाद्य सुरक्षा में योगदान करते हैं। अनुसंधान, ज्ञान आदान-प्रदान, तकनीकी प्रगति के जरिये लक्ष्य इन अनाजों की क्षमता को अनलॉक करना, टिकाऊ व स्वस्थ आहार प्रथाओं को बढ़ावा देना है
श्री तोमर ने बताया कि जी-20 इंडिया प्रेसीडेंसी के तहत, एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप ने आउटकम डॉक्यूमेंट व चेयर समरी के साथ ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। परिणाम दस्तावेज़ और अध्यक्ष का सारांश, जी-20 के कृषि मंत्रियों की बैठक के दौरान चर्चाओं, सिफारिशों, समझौतों के व्यापक रिकॉर्ड के रूप में काम करता है। परिणाम दस्तावेज़ और अध्यक्ष का सारांश, कार्रवाई के लिए रोडमैप प्रदान करते हैं व सदस्य देशों की प्रमुख प्राथमिकताओं और प्रतिबद्धताओं को उजागर करते हैं। बैठक में, सदस्य राष्ट्रों ने सर्वसम्मति से “डेक्कन उच्चस्तरीय सिद्धांतों” पर सहमति व्यक्त की है। ये सिद्धांत, टिकाऊ व समावेशी कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने में मील के पत्थर के रूप में काम करते हैं, संसाधन दक्षता, जलवायु लचीलापन, सामाजिक समावेशिता के महत्व पर जोर देते हैं और कृषि चुनौतियों का समाधान करने में हमारे सामूहिक प्रयासों का मार्गदर्शन करेंगे।

बैठक के दौरान चर्चा में पर्यावरणीय प्रभाव कम करते हुए कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। भारतीय अध्यक्षता के दौरान फोकस का एक अन्य प्रमुख क्षेत्र कृषि में डिजिटलीकरण रहा है। भारत ने उत्पादकता, बाजार पहुंच, कृषि मूल्य श्रृंखलाओं में सुधार के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकियों की परिवर्तनकारी क्षमता को पहचाना है। कृषि में भारत की जी-20 प्राथमिकताएं ‘एक पृथ्वी’ को ठीक करने, हमारे ‘एक परिवार’ में सद्भाव विकसित करने व एक उज्जवल ‘एक भविष्य’ की आशा प्रदान करने पर केंद्रित हैं। बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का भी मार्गदर्शन मिला।

श्री तोमर ने कहा कि भारत टिकाऊ कृषि के महत्व और खाद्य सुरक्षा, ग्रामीण विकास व पर्यावरण संरक्षण पर इसके प्रभाव को पहचानता है। हम प्रभावी नीतियों और कार्यक्रमों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो किसानों की भलाई को प्राथमिकता देते हैं, नवीन कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देते हैं और हमारे सभी नागरिकों के लिए भोजन की पहुंच और सामर्थ्य सुनिश्चित करते हैं। श्री तोमर ने बताया कि खाद्य सुरक्षा के लिए जैव विविधता व पारिस्थितिक तंत्र सेवाओं को बनाए रखने पर चर्चा ने हमारे प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के महत्व पर भी प्रकाश डाला है। हमें पर्यावरण की रक्षा के लिए मिलकर काम करना चाहिए, जैव विविधता का संरक्षण करना चाहिए, ऐसी प्रथाएं अपनाना चाहिए, जो प्रकृति अनुरूप हो। आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ ग्रह सौंपना हमारी जिम्मेदारी है। इसके अतिरिक्त, जलवायु समाधानों की खेती पर, बदलती जलवायु के अनुकूल होने और लचीली कृषि प्रणालियों के निर्माण की तत्काल जरूरत पर भी बैठक में प्रकाश डाला गया। जलवायु परिवर्तन खाद्य उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण चुनौतियां पेश करता है, हमें किसानों को इन चुनौतियों से सीधे निपटने के लिए जरूरी उपकरण व ज्ञान से लैस करना चाहिए। नवाचार अपनाकर व जलवायु-स्मार्ट प्रथाएं बढ़ाकर हम बदलती दुनिया में भी खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। स्थायी कृषि के प्रति भारत की अटूट प्रतिबद्धता व हमारे क्षेत्र में जटिल चुनौतियों का समाधान करने के लिए सदस्य देशों के साथ साझेदारी में काम करने के संकल्प को हमने दोहराया है।

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने हैदराबाद के साथ ही, इससे पहले इंदौर, चंडीगढ़ व वाराणसी में हुई बैठकों के दौरान सक्रिय भागीदारी व बहुमूल्य योगदान के लिए जी-20 के सभी प्रतिनिधियों की हार्दिक सराहना की। श्री तोमर ने जी-20 कृषि कार्य समूह के निवृत्तमान अध्यक्षों को उनके कार्यकाल में, उनके समर्पित नेतृत्व व सराहनीय प्रयासों के लिए आभार जताया व आगामी प्रेसीडेंसी पद (ब्राजील) के साथ पूरा सहयोग करने की बात कही। पत्रकार वार्ता में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी व सुश्री शोभा करंदलाजे, नीति आयोग के सदस्य श्री रमेश चंद तथा केंद्रीय कृषि सचिव श्री मनोज अहूजा भी उपस्थित थ।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *