Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, March 25, 2025 5:15:20 AM

वीडियो देखें

एल-20 शिखर सम्मेलन का 21-23 जून तक पटना, बिहार में आयोजन

एल-20 शिखर सम्मेलन का 21-23 जून तक पटना, बिहार में आयोजन

सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा’ तथा ‘महिलाएं और फ्यूचर ऑफ वर्क’ पर व्यापक चर्चा की जाएगी

एल-20 शिखर सम्मेलन का 21 से 23 जून, 2023 तक बिहार के पटना में आयोजन किया जाएगा है। इसमें ‘सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा’ तथा ‘महिलाएं और फ्यूचर ऑफ वर्क’ जैसे विषयों पर व्यापक चर्चा होगी। एल-20 के मीडिया अध्यक्ष एवं भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष श्री हिरण्मय पंड्या ने कहा कि अमृतसर में 19 से 21 मार्च, 2023 तक हुई एल-20 की शुरुआती बैठक में व्यापक चर्चा के बाद दो विषयों पर संयुक्त बयान जारी किया गया-

 

1. सामाजिक सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा कोष की इंटरनेश्नल पोर्टेबिलिटी (अंतर्राष्ट्रीय सुवाह्यता)

 

2. महिलाएं और फ्यूचर ऑफ वर्क

 

श्री पंड्या ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ और अन्य सीटीयू ने अपने और एल-20 स्तर पर इन मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से विस्तार से चर्चा की है। व्यवसाय-20, सिविल-20, युवक-20, महिला-20 आदि के प्रतिनिधियों से भी व्यापक चर्चा की गई।

 

श्री पंड्या ने कहा कि देश भर के 11 शहरों जैसे गुवाहाटी, कोलकाता, नागपुर, तिरुवनंतपुरम आदि में व्यापक चर्चा हुई, जिसमें केंद्र सरकार और राज्य के श्रम विभाग के अधिकारियों, ट्रेड यूनियन नेता, श्रम और विकास अर्थशास्त्री, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठनों के श्रमिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। साथ ही 562 स्थानों पर जिला एवं औद्योगिक स्तर पर स्थानीय ट्रेड यूनियनों से व्यापक चर्चा भी की गई। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों और स्तरों पर व्यापक चर्चा के आधार पर एल-20 शिखर सम्मेलन के प्रतिनिधियों के समक्ष इन दोनों विषयों पर व्यापक चर्चा की जाएगी।

 

श्री पंड्या ने कहा कि एल-20 सम्मेलन का शुभारंभ 22 जून को बिहार के राज्यपाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जायेगा। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय श्रम सचिव आरती आहूजा विशेष रूप से शामिल होंगी। शिखर सम्मेलन में केंद्रीय श्रम मंत्री श्री भूपेंद्र यादव और केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली तथा बिहार सरकार के श्रम मंत्री श्री सुरेंद्र राम भी मौजूद रहेंगे।

 

शिखर सम्मेलन के बाद अगले महीने श्रम और रोजगार मंत्रियों की बैठक इंदौर में होनी है जहां जी-20 के श्रम और रोजगार मंत्री मिलेंगे और श्रम-20 शिखर सम्मेलन की अपनाई गई घोषणा को नीति बदलने के लिए उनके सामने प्रस्तुत की जाएगी।

 

श्री पंड्या ने कहा कि इस सम्मेलन में भारत सहित 28 देशों के 173 प्रतिनिधि भाग लेंगे। जी-20 में शामिल देशों के अलावा भारत ने इस वर्ष अपनी ऐतिहासिक अध्यक्षता के तहत जी-20 के लिए आठ अतिरिक्त देशों बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात को आमंत्रित किया है। इसके साथ ही इंटरनेशनल सोलर एलायंस कोएलिशन फॉर डिजास्टर रेजिलिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर और एशियन डेवलपमेंट बैंक को भी इस बार आमंत्रित किया गया है।

 

पत्रकार वार्ता में पत्र सूचना कार्यालय के अपर महानिदेशक श्री एस.के. मालवीय, भारतीय मजदूर संघ के उप महासचिव श्री सुरेन्द्र पाण्डेय एवं भारतीय मजदूर संघ के एल-20 मीडिया समन्वयक व क्षेत्रीय संगठन मंत्री पवन कुमार भी उपस्थित थे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *