बहराइच 30 जून। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपरिहार्य परिस्थितियों में ही अधोहस्ताक्षरी की अनुमति प्राप्त करने/अवकाश प्रार्थना-पत्र स्वीकृत होने के उपरान्त ही मुख्यालय छोडेंगे। डीएम ने सचेत किया कि यदि बिना अवकाश प्रार्थना-पत्र स्वीकृत कराये ही किसी अधिकारी द्वारा मुख्यालय छोड़ने सम्बन्धी तथ्य संज्ञान में आता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। डीएम ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि त्योहारों के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था के मद्देनज़र समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी मुख्यालय पर बने रहेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






