बहराइच 30 जून। उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उददेश्य से बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला निर्यात समिति, एम.ओ.यू..क्रियान्वयन समिति एवं उद्योग वन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान डीएम मोनिका रानी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को दिया कि उद्यमियों, व्यापारियों, निर्यातकों की समस्याओं का समयबद्धता एवं गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाए ताकि आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके। डीएम ने बैंकों को निर्देश दिया कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित रोज़गार योजनाओं से सम्बन्धित पत्रावलियों के निस्तारण में अनावश्यक विलम्ब न किया जाए।
जिला निर्यात समिति की बैठक में संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार एवं सहायक आयुक्त निर्यात प्रोत्साहन व्यूरो द्वारा जिला निर्यात एक्शन प्लान के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया गया। बैठक में मौजूद उधमियो द्वारा भी एक्शन प्लान के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये।
एम.ओ.यू..क्रियान्वयन समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि एम.ओ.यू. साईन करने वाले सभी उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं का समयबद्धता के साथ निस्तारण कराया जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि एम.ओ.यू. से सम्बन्धित प्रकरणों के निस्तारण की प्रत्येक पखवाड़े समीक्षा भी की जाय। जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक के दौरान सलारपुर के निकट नाली निर्माण के सम्बन्ध में नगर पालिका के प्रतिनिधि की ओर से अवगत कराया गया कि नाली निर्माण हेतु टेण्डर की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। डीएम ने निर्देश दिया कि जिला उद्योग बन्धु अन्तर्गत लम्बित समस्त प्रकरणों का यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाय।
बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार ने किया। इस अवसर पर डीएफओ बहराइच संजय शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, डिप्टी कलेक्टर डॉ. पूजा यादव, लीड बैंक प्रबन्धक, सचिव, कृषि उत्पादन मण्डी समिति, अधि.अभि. विद्युत व लो.नि.वि. सहित अन्य विभागीय अधिकारी, उद्यमी अशोक मातनहेलिया, गौरी शंकर भानीरामका, अमित मित्तल, विजय केड़िया, प्रमाद सिंह, नरेन्द्र कुमार मलानी, नितिन अग्रवाल, मनीष सहित अन्य व्यापारी एवं उद्यमी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






