बहराइच 30 जून। विगत दिवस ‘‘डीएम के पैरो पर गिर व्यथा सुनाने लगी महिला’’ शीर्षक से कतिपय समाचार-पत्रों व सोशल मीडिया पर प्रकाशित व प्रसारित खबर का नायब तहसीलदार पयागपुर द्वारा खण्डन किया गया है। उक्त के सम्बन्ध में नायब तहसीलदार ने बताया कि न्यायालय नायब तहसीलदार, पयागपुर के समक्ष एक वाद अशर्फी बनाम राम रानी विचाराधीन था। जिस पर गुण दोष के आधार पर सुनवाई करते हुए वाद का निस्तारण किया गया। सम्बन्धित वाद में आदेश पक्ष में न आने पर दबाव बनाकर पुनः आदेश को बदलने हेतु गीता देवी पत्नी मोतीलाल द्वारा असत्य, भ्रामक व निराधार आरोप लगाये गये हैं। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा लगाये गये आरोपों की पुष्टि किये बिना कतिपय समाचार पत्रों व सोशल मीडिया पर असत्य, भ्रामक व निराधार खबर प्रकाशित व प्रसारित करने से उनकी छवि धूमिल हुई है। खबरों में लगाये गये आरोपों को असत्य, भ्रामक व निराधार बताते हुए नायब तहसीलदार द्वारा सम्बन्धित से खण्डन प्रकाशित करने की अपेक्षा की गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






