Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, March 20, 2025 1:30:12 PM

वीडियो देखें

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की शासी निकाय की बैठक

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की शासी निकाय की बैठक

बहराइच 11 जुलाई। जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की शासी निकाय की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, आसरा योजना, आश्रय गृह योजना (शेल्टर होम), एकीकृत आवास और झोपड़ पट्टी विकास योजना (आई0एच0एस0डी0पी0), मुख्यमन्त्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती में इण्टरलाकिंग एवं नाली निर्माण, प्रशासनिक मद व्यय इत्यादि पर चर्चा कर पीओ डूडा सौरभ त्रिपाठी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक के दौरान पीओ डूडा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत आवास निर्माण के लक्ष्य 10778 के सापेक्ष प्रथम किश्त 10600 द्वितीय किश्त 9668 तृतीय किश्त 5303 पात्र लाभार्थियो दिया जा चुका है। एर्फाेडेबल हाऊसिंग इन पार्टनरशिप (ए0एच0पी0) के अन्तर्गत जनपद बहराइच में 250 आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसका आवेदन फार्म एच0डी0एफ0सी0 बैक द्वारा वितरित किया गया हैं। कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद द्वारा 144 भवनो का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त नगर पंचायत कैसरगंज, मिहीपुरवा और रूपैइडीया में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के डीपीआर का कार्य प्रक्रीयाधीन है।जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का लक्ष्य समय से पूर्ण करने व आवास विकास परिषद गोण्डा द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य को पूर्ण कराने तथा नव सृजत नगर पंचायतो के डीपीआर की जांच उपजिलधिकारी से कराने के निर्देश दिये गये है। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि आधार लिंक न होने वाले लाभार्थियों की सूची मेरे माध्यम से लीड बैंक प्रबन्धक को भेजवाएं जाय तथा आवास के लिए चयनित लाभार्थियों के भूमि का तहसीलों से सत्यापन भी करा लिया जाय।
पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान पीओ डूडा द्वारा बताया गया कि 6742 वेण्डरो को प्रथम, 1013 वेण्डरो को द्वितीय तथा 57 वेण्डरो को तृतीय ऋण वितरण किया गया है। योजनान्तर्गत प्रथम ऋण 10 हजार, द्वितीय ऋण 20 हजार तथा तृतीय ऋण 50 हजार रूपये स्ट्रीट वेण्डरों को प्रदान किया जाता है। इसके अलावा योजनान्तर्गत लाभार्थियो एंव उनके परिवार की सोशियो इकॉनौमिक प्रोफाइलिंग कराते हुये उन्हे अन्य 08 केन्द्रीय योजनाओ पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जनधन योजना, रजिस्ट्रेशन अण्डर बीओसीडब्लू, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, वन नेशन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना एंव प्रधानमंत्री मातृ बन्दना योजना से लाभान्वित किया जाता है, जिसमें 2569 वेण्डरो की प्रोफाईलिंग की गयी है। साथ ही 2877 वेण्डरो को डिजिटली एक्टिव भी कराया जा रहा है। इस सम्बंध में डीएम द्वारा निर्देश दिये गये कि अधिक से अधिक वेण्डरो का लाभान्वित कराने के साथ-साथ डिजिटली एक्टिव कराते हुये जनपद की रैकिंग बढ़ाये। बैंक स्तर पर लम्बित ऋण पत्रावलियों की बैंक व शाखावार सूची उपलब्ध कराये ताकि लीड बैंक प्रबन्धक के माध्यम से लम्बित ऋण पत्रावलियों का समय से निस्तारण कराया जा सके।
आसरा योजनान्तर्गत नगर पंचायत जरवल में 48 आवासों का निर्माण तथा आश्रय गृह शेल्टर होम योजनान्तर्गत बहराइच नगर के मोहल्ला सलारगंज निकट पानी टंकी के पास 75 बेड का एक सेल्टर होम का निर्माण कार्यदायी संस्था परियोजना प्रबन्धक, कान्स्ट्रक्शन एण्ड डिजाइन सर्विसेज उ0प्र0, जल निगम, गोण्डा द्वारा कराया गया है। हस्तानान्तरण संबंधी कार्य प्रगति पर हैं। जिलाधिकारी द्वारा नियमानुसार हस्तानान्तरण एवं आवंटन की कार्यवाही समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गये कि योजनाओं में किसी भी दशा में अपात्र लोगों को चयन न किया जाय। सत्यापन के दौरान अपात्र पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। समीक्षा के दौरान जो निर्देश दिये गये है उसका समय से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय पुनः एक सप्ताह के उपरान्त पुनः समीक्षा की जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार, ईओ नानपारा रेनू यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, चेयरमैन नगर पंचायत रूपईडीहा डॉ उमाशंकर वैश्य, विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर के प्रतिनिधि अलोक जिंदल तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *