लोकसभा अध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा, जिला सचिव एडवोकेट प्रहलाद राय व्यास पूर्व सदस्य स्थाई लोक अदालत,व्यापार प्रकोष्ठ प्रांतीय संयुक्त सचिव रंजीत सिंह कारोही,महिला प्रकोष्ठ संयुक्त सचिव श्रीमती भारती जैन,व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अशोक मूंदड़ा,ब्लॉक अध्यक्ष श्री धमेंद्र शर्मा,श्रीमती रिंकू बोहरा, एस विजया,नारायण भगोरिया,सहित 3 दर्जन कार्यकर्ता पदाधिकारी की मौजूदगी में आज अतिरिक्त कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से महा महिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन दिया।जिसमे मणिपुर की संवेदनहीन गैर जिम्मेदार,संवैधानिक शासन न चला पाने वाली सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।साथ ही राज्यसभा सांसद श्री संजय सिंह के निलंबन को रद्द करने की भी आम आदमी के हित में मांग की।
पार्टी प्रवक्ता व्यास ने आज एक टीवी साक्षात्कार में कहा कि “मणिपुर में विगत 80 दिन से हिंसा नर संहार,महिलाओ के विरुद्ध टारगेट हिंसा जारी है।केंद्र सरकार संसद से सड़क तक समस्या समाधान से बचाना चाह रही है।”आम आदमी पार्टी राज्य भर में मणिपुर हिसा के खिलाफ यू ही मोर्चा खुला रखेगी।चाहे सत्ता कितना ही दमन अत्याचार करे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






