बहराइच 09 अगस्त। आगामी 09 सितम्बर 2023 को जनपद न्यायालय में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिकाधिक लाभ आमजन को दिये जाने के उद्देश्य से विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत विराट शिरोमणि ने मंगलवार को देर शाम सिविल कोर्ट बहराइच के सभागार में लीड बैंक प्रबन्धक व जिले के अन्य बैंकों के शाखा प्रबन्धकों के साथ बैठक करते हुये निर्देशित किया कि अधिकाधिक संख्या में बैंक वसूली मामलों को चिन्हित कर उनका निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में कराया जाए।
श्री शिरोमणि ने बैंक अधिकारियों से अपेक्षा की कि इस बात के प्रयास किये जाएं कि विगत राष्ट्रीय लोक अदालत के मुकाबले आगामी लोक अदालत में अधिक संख्या में बैंक वसूली मामलों का निस्तारण कराया जाय। बैठक में मौजूद बैंक शाखा प्रबन्धकों से राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में आ रही बाधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए लोक अदालत को सफल बनाने हेतु उनके सुझाव भी लिये गये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






