बहराइच 09 अगस्त। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-25 के उपबन्धों के अधीन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद बहराइच में समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 282-बलहा (अ.जा.), 283-नानपारा, 284-मटेरा, 285-महसी, 286-बहराइच, 287-पयागपुर एवं 288-कैसरगंज के मतदेय स्थलों की सूची के आलेख्य का प्रकाशन कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सागर ने बताया कि आलेख्य प्रकाशित मतदेय स्थलों की सूची निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा (मोतीपुर), नानपारा, मटेरा (तहसील सदर बहराइच), महसी, बहराइच, पयागपुर एवं कैसरगंज तथा जिला निर्वाचन कार्यालय, बहराइच में निरीक्षण हेतु निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। जिसका किसी भी कार्य दिवस में अवलोकन किया जा सकता है। इच्छुक व्यक्ति 14 अगस्त 2023 तक अपने सुझाव या आपत्तियॉ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






