बहराइच 02 सितम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के सचिव/नोडल अधिकारी, लोक अदालत विराट शिरोमणि ने शुक्रवार को देर शाम नगर मजिस्ट्रेट/नोडल अधिकारी, लोक अदालत, शालिनी प्रभाकर एवं अपर पुलिस अधीक्षक (नगर)/नोडल अधिकारी, लोक अदालत कुवर ज्ञानंजय सिंह के साथ ए.डी.आर. भवन में बैठक करते हुए निर्देशित किया कि अधिकाधिक संख्या में वादों को चिन्हित कर उनका निस्तारण 09 सितम्बर 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में कराया जाय। बैठक में उपस्थित अधिकारियों से लोक अदालत को सफल बनाने में आ रही बाधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए लोक अदालत को सफल बनाने हेतु सुझाव भी लिये गये। बैठक के माध्यम से सचिव श्री शिरोमणि ने जन सामान्य से अपील की है कि 09 सितम्बर 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक संख्या में वादों को नियत करवाकर सुलह-समझौता के माध्यम से वादों को निस्तारित कराकर आयोजन का भरपूर लाभ उठायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






