बहराइच 24 सितम्बर। श्री गणेश प्रतिमाओं का 28 सितम्बर 2023 को गोलवाघाट एवं झिंगहाघाट में शान्तिपूर्ण विसर्जन को सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी द्वारा मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। नगर मजिस्ट्रेट व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर को सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन कार्यक्रम को शान्तिपूर्ण ढंग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु ओवरआल प्रभारी नामित किया गया है। इसी प्रकार समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने तहसील क्षेत्र में आवश्यकतानुसार अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों की डयूटी लगाकर श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न करायेगें। जुलूस के दौरान पुलिस अधिकारियों से बराबर सम्पर्क रखते हुए शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे।
थाना कोतवाली नगर अन्तर्गत जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा को तैनात किया गया है। थाना कोतवाली देहात अन्तर्गत उपायुक्त उद्योग केशवराम वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी व ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मनोज कुमार उपाध्याय को तैनात किया गया है। थाना दरगाह शरीफ अन्तर्गत सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी, गन्ना विकास निरीक्षक राजेश कुमार व दीपक वर्मा को दायित्व सौपा गया है। इसके अलावा विसर्जन स्थल झिंगहाघाट व उसके आस-पास के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट सदर पूजा यादव, तहसीलदार सदर अभयराज पाण्डेय व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद प्रमिता सिंह तथा गोलवाघाट व आस-पास के लिए तहसीलदार न्यायिक वशिष्ट कुमार वर्मा, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी व गन्ना विकास निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद को तैनात किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






