दिनांक 5 अक्टूबर 2023 चित्तौड़गढ़ डॉ भीमराव अंबेडकर छात्रावास में राजस्थान प्रशासनिक सेवा एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा तथा अन्य सेवाओं की तैयारी के लिए पुस्तकें भेंट की गई । पुस्तक भेंट कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त उप प्राचार्य गणेश जाटोलिया ने अपने उद्धबोधन में कहा कि इसी महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़े हैं अच्छी पुस्तक ज्ञान का भंडार होती हैं डॉ भीमराव अंबेडकर ने हजारों किताबों का अध्ययन किया और संसार का सबसे बड़ा लिखित सविंधान बनाया। कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि मदन लाल ओजस्वी ने छात्रों को डॉ भीमराव अंबेडकर के बताये मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त व्याख्याता एवं डॉ अम्बेडकर वरिष्ठ नागरिक मंच के जिलाध्यक्ष बाबू लाल बैरवा ने बताया कि 1988 में राजनीति विज्ञान एम ए कर जीवन यात्रा गुरुजनों का मार्गदर्शन में प्रारम्भ की । शिक्षकों ने पुस्तकों के महत्व को बताया था उसी की बदौलत गरीब एवं वंचित परिवार से होते हुए भी आगे बढ़ने का अवसर मिला है । आप सब लोगों को इन पुस्तकों को पढ़ कर आगे बढ़ना चाहिए । इस अवसर निर्मल देसाई , लादू लाल सालवी, दिलखुश खटीक ने विचार व्यक्त किए ।
सागर खटीक, हरीश बारहट, दिनेश मीणा, संजय मीणा, देवी लाल मीणा, रतन रेगर, अशोक कुमार मीणा, केसरी मल मीणा, रामलाल बैरवा, वीरेन्द्र भाट, कन्हैया लाल मीणा, विनोद कुमार मीणा, अर्पित खटीक,दिलखुश गमेती, प्राण कोली, गौरव जाटव शंकर लाल मीणा छात्रावास के छात्र उपस्थित रहे।
L
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






