रिपोर्ट : जितेन्द्र कुमार खन्ना
विशेष संवाददाता
राज्य मुख्यालय लखनऊ.
लखनऊ I व्यापारी व्यापार मंडल की अमीनाबाद इकाई का शपथ ग्रहण समारोह सेंट्रल होटल में संपन्न हुआ. अमीनाबाद के 12 क्षेत्र के 12 अध्यक्ष और महामंत्री ने एक साथ शपथ ली.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण मिश्रा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों अरविंद सोनकर- अमीनाबाद अध्यक्ष,
मनविंदर पाल सिंह बॉबी – मोहन मार्केट अध्यक्ष,
अमर गुप्ता – गड़बड़ झाला अध्यक्ष,
मोहम्मद आलम – प्रताप मार्केट अध्यक्ष,
दिनेश गुप्ता – स्वदेशी मार्केट अध्यक्ष,
अब्दुल गुफरान – फल वाली लाइन अध्यक्ष,
सरफराज कुरैशी – गुईनरोड अध्यक्ष,
मोहम्मद जैद – मेडिसिन मार्केट अध्यक्ष,
रिजवान सिद्दीकी – नजीराबाद अध्यक्ष,
संतोष गुप्ता – मंदिर रोड अध्यक्ष,
अंकुर गुप्ता – गन्ने वाली गली अध्यक्ष,
रवि बुद्धिराजा- सोलोमन मार्केट रोड अध्यक्ष आदि पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई.
इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री सी.पी.भारती,
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद जमाल काजिम बब्बू,
प्रदेश महामंत्री अनिल मल्होत्रा, नगर अध्यक्ष अरुण यादव, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवन कुमार रस्तोगी,
श्रीमती प्रभा रानी, प्रमिला मिश्रा, अंजू श्रीवास्तव, प्रदीप कपूर, मोहम्मद खालिद फैजी, सौरभ कपूर,
श्रीप्रकाश आदि मौजूद रहे.
वरिष्ठ व्यापारीजनों को व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने सम्मानित भी किया.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






