Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, March 16, 2025 9:15:35 PM

वीडियो देखें

शारदीय नवरात्र के अवसर पर 14 अक्टूबर से आयोजित होगा मिशन शक्ति फेज़-4 अभियान

शारदीय नवरात्र के अवसर पर 14 अक्टूबर से आयोजित होगा मिशन शक्ति फेज़-4 अभियान

बहराइच 13 अक्टूबर। प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्वन हेतु आगामी शारदीय नवरात्र के पर्व पर मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेज-04) का शुभारम्भ मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 14 अक्टूबर 2023 को लोक भवन लखनऊ से किया जायेगा। मिशन शक्ति फेज़-4 अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सम्बन्धित क्षेत्र की विशिष्ट महिलाआ,ें महिला पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।

मिशन शक्ति के विशेष अभियान अन्तर्गत 14 अक्टूबर को जिला मुख्यालयों पर चार पहिया और दो पहिया वाहनों से जनजागरुकता हेतु महिला सशक्तिकरण रैली निकाली जाएगी। जिसमें 112, पी.आर.वी. वाहन तथा एम्बुलेंस भी सम्मिलित रहेंगी। एक वाहन पी.ए. सिस्टम के साथ होगा, जिससे मिशन शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण से सम्बन्धित गीत/जिंगल प्रसारित होंगे। 02 चार पहिया तथा 10 दो पहिया वाहनों पर विभिन्न योजनाओं के निम्नांकित द्य पोस्टर्स/बैनर व मिशन शक्ति का प्रतीक चिन्ह प्रदर्शित किये जाएंगे, अन्य वाहनों पर मिशन शक्ति से सम्बन्धित फ्लैग/बैनर भी प्रदर्शित किये जायेंगे।

इस अवसर पर मिशन शक्ति अभियान, निराश्रित विधवा पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि अन्य भारत सरकार या राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण, रोजगार या सुरक्षा से सम्बन्धित मिशन/योजनाओं का भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। अभियान अन्तर्गत 16 अक्टूबर को मिशन शक्ति से सम्बन्धित गृह, बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, नगर विकास, युवा कल्याण, राजस्व, संस्कृति एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा निर्धारित विभागीय कार्य योजना के अनुरूप कार्यक्रम सम्पादित किये जाएंगे।

मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत सप्ताह में एक दिन प्रत्येक ग्राम पंचायत व वार्ड में ग्राम प्रधानों व सभासदों के सहयोग से वीट पुलिस अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, बीसी सखी, लेखपाल, एएनएम, आशा वर्कर, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, रोजगार सेवक आदि की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में आमजन को शासन की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आ रही समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से आवेदन प्राप्त कर उनका पंजीयन करते हुए उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

अभियान के दौरान मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैकिंग करस्पाण्डेण्ट सखी, राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम सम्मान निधि योजना, वन स्टाप सेण्टर, आयुष्मान योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, कन्या सुमंगला योजना, महिला ई-हाट, आदि योजनाओं की आच्छादता, पात्रता हेतु अर्हताएँ, मापदण्ड, आवेदन की प्रक्रिया आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए पात्र महिलाओं का चयन कर उन्हें लाभान्वित भी किया जायेगा।

मिशन शक्ति फेज़-4 अन्तर्गत आयोेजित होने वाले कार्यक्रमों में वीमेन पावर लाइन 1090, इमरजेन्सी कॉल/पैनिक बटन-मोबाइल पर डेमो, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, सीएम हेल्प लाइन नम्बर-1076, चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098, वन स्टाप सेण्टर-181, साइबर हेल्प लाइन-1930, स्वास्थ्य सेवा हेल्प लाइन 102, एम्बुलेंस सेवा-108, जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की महिला हेल्प डेस्क, जिला संरक्षण अधिकारी, राष्ट्रीय/राज्य महिला आयोग, जनपद न्यायालय में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण।

अभियान अन्तर्गत महिला एवं बाल सुरक्षा के दृष्टिगत महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित समस्याओं एवं मुद्दों पर समझ बनाने, इनसे सम्बन्धित विभिन्न प्रमुख कानूनों यथा घरेलू हिंसा से संरक्षण, दहेज प्रतिषेध, कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण, अनैतिक व्यापार निवारण, पाक्सो, बाल विवाह प्रतिषेध, बाल श्रम एवं भारतीय दण्ड संहिता में महिलाओं की गरिमा के विरूद्ध प्रमुख अपराध आदि की जानकारी देने के साथ महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने हेतु विभिन्न माध्यमों जैसे-लघु फिल्म, नुक्कड़ नाटक, ध्वनि संदेश के प्रसारण के साथ-साथ, संवाद, सूचनापरक पुस्तिका व पम्फलेट आदि का प्रयोग कर आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *