बहराइचl शहर के मोहल्ला नाजिरपुरा में सामाजिक संगठन नाजिरपुरा विकास मंच टीम द्वारा आगामी 22 अक्टूबर की शाम 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक तालीमी इजलास कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैl इस कार्यक्रम में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद खान समेत देश के कई महान शिक्षाविदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि पेश की जाएगीl इस अवसर पर आधा दर्जन शायर अपना- अपना कलाम पेश करेंगे एवं कई स्कूली बच्चे इन महान शिक्षाविदों के जीवन पर शिक्षा क्षेत्र में उनकी सेवाओं को लेकर लेक्चर देंगेl
अतः आपसे निवेदन है कि समय से छब्बन चौराहा पर उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देl इस कार्यक्रम की जानकारी आयोजक शादाब हुसैन पत्रकार ने दी l
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






