बहराइच 29 अक्टूबर। मल्लिका-ए-गज़ल बेगम अख्तर की स्मृति में वर्ष 2023-24 के लिए प्रदान किये जाने वाले ‘‘बेगम अख्तर पुरस्कार’’ के लिए नामांकन भेजने की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर 2023 है। दादरा/ठुमरी/गज़ल विधाओं में प्रतिभावान गायक जिनकी आयु 40 वर्ष से कम न हो, को ‘‘बेगम अख्तर पुरस्कार’’ से सम्मानित किया जायेगा। इसके अन्तर्गत चयनित कलाकार को रू. 5.00 लाख की धनराशि, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जायेगा। प्रति वर्ष दादरा, ठुमरी एवं गज़ल के क्षेत्र में विशेष प्रतिभावान विशिष्ट गायक को जिसने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्ट आयाम स्थापित किये हों तथा राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया हो, को प्रदेश सरकार द्वारा बेगम अख्तर पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के ऐसे मूल निवासी कलाकार जिनकी कर्मभूमि भी उत्तर प्रदेश रही हो, जिन्होंने अपनी प्रतिभा की दीर्घ साधना एवं श्रेष्ठ उपलब्धि के भरसक निर्विवाद मानदण्डों के आधार पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की हो और आयु भी 40 वर्ष से कम न हों, आवेदन के लिए अर्ह होंगे। यह पुरस्कार कलाकार के गायन के क्षेत्र में सम्पूर्ण उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किया जायेगा न कि किसी एक विशिष्ट संरचना के लिए।
डीएम ने बताया कि पुरस्कार सम्बन्धी नियमावली एवं निर्धारित प्रारूप आवेदन पत्र संस्कृति विभाग उ.प्र. की वेबसाइट यूपीकल्चर डाट यूपी डाट एनआईसी डाट इन पर देखा जा सकता है। पुरस्कार की अर्हता रखने वाले इच्छुक व्यक्ति 15 नवम्बर 2023 तक निदेशक, संस्कृति निदेशालय, नवम तल, जवाहर भवन, लखनऊ के कार्यालय में जमा किये जा सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






