बहराइच 03 दिसम्बर। शनिवार को तहसील कैसरगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम हरचन्दा निवासी वसीम अहमद द्वारा शिकायत की गई चीनी मिल जरवल रोड द्वारा गन्ना की तौल में अनिमित्ता बरती जा रही है। श्री अहमद ने बताया कि कृषक सेहराज खान पुत्र मुजीब एवं अकरूलनिशां पत्नी सेहराज ग्राम हरचन्दा के लिए बैलगाड़ी मोड हेतु (18 कुण्टल) के लिए जारी पर्ची के स्थान पर ट्रैक्टर मोड में 18 कुण्टल से अधिक की तौल कराई गई है।
डीएम ने इस शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुए सहकारी गन्ना विकास समिति जरवल रोड के सचिव को तत्काल प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिये गये। सचिव द्वारा ई.आर.पी. पोर्टल पर की गई जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर अध्यासी, प्रधान प्रबन्ध आई.पी.एल. चीनी मिल जरवलरोड को उक्त प्रकरण से अवगत कराते हुए निर्देशित किया गया कि समिति स्तर से कृषको को गन्ना सप्लाई टिकट जिस मोड में जारी है उसी मोड में गन्ना तौल कराना सुनिश्चित करें। मिल प्रबन्धन द्वारा टोकन क्लर्क को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है साथ सम्बन्धित कृषक का सट्टा भी बन्द कर दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






