बहराइच 07 दिसम्बर। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बहराइच अन्तर्गत आयोजित होने वाली जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन तिथियों में अपरिहार्य कारणों से बदलाव कर दिया गया है। डीएम ने बताया कि पूर्व में निर्धारित तिथि 16 व 17 दिसम्बर 2023 के स्थान पर अब 22 व 23 दिसम्बर 2023 को इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच में आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग के लिए एथलेटिक्स व खो-खो तथा बालकों के लिए कबड्डी व वालीबाल कुल 04 प्रतियोगिताएं सम्पन्न होंगी। जिसमें ब्लाक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों/टीमें ही प्रतिभाग कर सकेंगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






