रिपोर्ट : जगदम्बा जायसवाल
जनपद महाराजगंज थाना क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा चलाए जा रहे महिला सुरक्षा के क्रम में स्कूल मैं छात्राओं को एवं सड़कों पर महिलाओं को एंटी रोमियो टीम द्वारा जागरुक करते हुए जानकारी दी गई ।एंटी रोमियो टीम थाना नौतनवा द्वारा
बच्चों/महिलाओं को जागरूक किया गया। उनको हेल्पलाइन नंबरों,1090,1098,112,व धारा363,366,पाक्सोंएक्ट2012,गार्जियनशिप ,बाल विवाह आदि के बारे में बताया गया। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर चेतावनी दी गई ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






