रिपोर्ट : जगदम्बा जायसवाल
महाराजगंज। जनपद महाराजगंज मे पारिवारिक विवाद का निपटारा करते हुए महिला थाने के पुलिस ने पति-पत्नी के जोड़े को मिलाया ।जिले के ही रूधौली भावचक निवासी व्यक्ति की पुत्री जिसकी शादी बागापार के सडकहियां टोले पर हुई थी । पति-पत्नी के बीच कहासुनी को लेकर प्रार्थिनी ने ससुराल वालों के खिलाफ पति समेत सास ससुर पर आरोप लगाते हुए महिला थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार की। ऐसे में महिला थाना प्रभारी रंजना ओझा और उपनिरीक्षक संजीत सिंह ने मामले की जांच की और पाया कि मामले में मनमुटाव और बाहरी लोगों के हस्तक्षेप की वजह से मामला बिगड़ा हुआ था ।ऐसे में पुलिस टीम के द्वारा दोनो पक्षों को काफी प्रयास करने के बाद समझा बुझा कर राजी किया गया तब जाकर पति पत्नी राजी खुशी रहने के लिए तैयार हो गए । इस दौरान महिला थाना प्रभारी रंजना ओझा, उप निरीक्षक संजीत सिंह और कॉन्स्टेबल किरण मिश्र उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments