बहराइच 27 दिसम्बर। अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि 15वें वित्त आयोग की टाइड ग्रान्ट व 02 प्रतिशत स्टाम्प शुल्क की उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष निकाय क्षेत्र में कराये जाने वाले कार्यों की कार्ययोजना पर विचार-विमर्श हेतु 29 दिसम्बर 2023 को अपरान्ह 05ः00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) बहराइच तथा जनपद के नगर निकायों के कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई है। एडीएम श्री रंजन ने समस्त ईओ को निर्देशित किया है कि 02 प्रतिशत स्टाम्प शुल्क एवं 15वें वित्त आयोग की टाइड ग्रान्ट की उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष शासन की गाइड लाइन के अनुसार निकाय क्षेत्र में कराये जाने वाले कार्यों की कार्ययोजना तैयार कराकर जियोटैग फोटोग्राफ के साथ नियमानुसार औचित्यपूर्ण प्रस्ताव 28 दिसम्बर तक उपलब्ध कराते हुए निर्धारित तिथि पर ससमय बैठक में स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






