अखिल भारतीय किसान सभा ग्राम पंचायत कमेटी बालूपा की बैठक सम्पन्न
कोटा। अखिल भारतीय किसान सभा ग्राम पंचायत कमेटी बालूपा की बैठक बुधवार को किसान सभा ग्राम अध्यक्ष धनराज बैरवा की अध्यक्षता में मनसाराम मीणा के निवास पर सम्पन्न हुई, जिसका संचालन जिला कमेटी सदस्य भवानी शंकर कुशवाह बालूपा ने किया।
बैठक में किसान संगठन को मजबूत करने के लिए 7 से 21 जनवरी तक किसान सभा सदस्यता अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक किसानों, मजदूरों को जोड़कर किसान-मजदूर व आमजन को जागरूक करने का निर्णय लिया गया। जोन संयोजक भवानी शंकर कुशवाह बालूपा ने बताया कि संगठन की 21 सूत्रीय मांगों के साथ ही स्थानीय मांगों को लेकर 16 जनवरी को इटावा में संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन में भाग लेने लिए किसानों, मजदूरों व आमजन को लामबन्द करने का काम किया जाएगा।
ये हैं स्थानीय मांगें
भवानी शंकर ने बताया कि स्थानीय मांगों में ग्राम बालूपा से संग्रामपुरा सम्पर्क सड़क का निर्माण कार्य पुनः शुरू कर अतिशीघ्र पूरा करने, 2022 में बाढ
व अति वृष्टि से नष्ट मकानों व फसलों का बकाया मुआवजा राशि का भुगतान करने, जनता जल बालूपा संग्रामपुरा पेयजल की नवीन पाइप लाइन बिछाने, ग्राम बालूपा की बैरवा बस्ती में पेयजल पाइप लाइन से पानी की व्यवस्था करने, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालूपा में कला वर्ग सहित विज्ञान संकाय की व्यवस्था करने, ग्राम संग्रामपुरा के विद्यालय की जीर्ण-
शीर्ण छत का पुनर्निर्माण करने, आवारा जानवरों को नियंत्रित करने के लिए प्रत्येक ग्राम स्तर पर पशुबाड़े की व्यवस्था करने, जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा व फसल खराबा मुआवजा देने, खेतों पर आने-जाने के पुराने आम रास्तों को अतिक्रमण से मुक्त करवाने, ताकि किसानों को खेतों पर जाने की सुविधा हो सके, मनरेगा में मजदूरों की हाजरी ऑनलाइन बन्द कर ऑफलाइन शुरू करने, ताकि मजदूरों को अव्यवस्था से निजात मिल सके आदि मांगें प्रमुख हैं।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में धनराज बैरवा, लटूर लाल केवट, फूलचन्द केवट संग्रामपुरा, मनसाराम मीणा, राधेश्याम बैर्वा, जगदीश गुर्जर, नारायण कुशवाह, राकेश कुशवाह, मंगल सुमन, दूधालाल गुर्जर, भवानी शंकर कुशवाह बालूपा व अन्य किसान, मजदूर कार्यकर्ता मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






