महाराष्ट्र के धुले में बेकाबू होकर पलटी कार, फिजीशियन व बेटा गंभीर
कोटा। कोटा के सीनियर फिजीशियन डॉक्टर राजेश सागर की महाराष्ट्र के धुले में कार पलटने से उनकी पत्नी मिथलेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि डॉ. राजेश सागर व उनका बेटा कुशाग्र सागर गंभीर घायल हो गए। जिन्हें धुले में ही स्थानीय अस्पताल में भर्ती कर इलाज करवाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार कोटा के एमबीएस अस्पताल में कार्यरत डॉ. राजेश सागर छुट्टियों में अपने परिवार के साथ कार से गोवा गए थे। तीन चार दिन गोवा में बिताने के बाद गुरूवार सुबह जल्दी कोटा के लिए रवाना हुए थे। महाराष्ट्र के धुले हाइवे पर जब वह पहुंचे तो बताया जा रहा है कि उनकी कार के आगे कोई जानवर आ गया। उसे बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई और पलट गई। हादसे में पत्नी मिथलेश की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर स्थानीय पुलिस वहां पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉ. राजेश सागर के फ्रैक्चर व सिर में चोट आई है। बेटे कुशाग्र सागर को रीढ़ की हड्डी में चोट और हेमोपेरिटोनियम हैं। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉ सागर ने कुछ दिन पहले ही नई कार खरीदी थी। उसी कार से परिवार के साथ गोवा गए थे। हादसे का शिकार हुए डॉक्टर राजेश की पत्नी मिथलेश यादव बारां जिले के अटरू की रहने वाली हैं। वह कोटा में गोपाल मिल सरकारी स्कूल में शिक्षिका थीं। वह समाज सेवा में भी सक्रिय थीं। पंद्रह अगस्त को उनका विशिष्ट सेवा के लिए सम्मान भी हुआ था। वहीं बेटा कुशाग्र म्यूजिशियन है। कुछ समय पहले ही एक म्यूजिक एलबम भी लांच किया था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






