श्रीकरणपुर सीट पर जीत का कांग्रेस ने मनाया जश्न
राज्य मंत्री टीटी ने 9 दिन बाद ही मंत्री पद से दे दिया इस्तीफा
विधायक बनने से पहले ही मंत्री बनाकर भाजपा ने उतारा था मैदान में
कोटा। श्रीकरणपुर सीट पर बीजेपी की पैंतरेबाजी को फेल करते हुए जीत से उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोटा में जमकर जश्न मनाया। कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद कांग्रेस उम्मीदवार और गुरमीत के बेटे रूपिंदर सिंह कुन्नर ने बीजेपी के बिना विधायक बने राज्य मंत्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी को 11 हजार से अधिक मतों से हराया।
चुनाव नतीजे आते ही कांग्रेस कार्यकर्ता सिविल लाइन स्थित पूर्व मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर पहुंचे। जहां धारीवाल ने भी सभी कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया।
पूर्व मंत्री व कोटा उत्तर से वर्तमान विधायक शांति धारीवाल ने कहा कि जनता ने भाजपा की सरकार का एक महीने में ही जवाब दे दिया है। मंत्री धारावाल ने कहा कि देश में यह ऐसा पहला मामला है कि किसी को बिना चुनाव लड़े ही मंत्री बना दिया हो और वह चुनाव हार जाए। गौरतलब है कि राजस्थान में चुनाव के एक-दो दिन पहले ही श्रीकरणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया था। उसके बाद 199 सीटों पर ही चुनाव हुआ था। इस सीट पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के बेटे रूपिंदर सिंह कुन्नर उर्फ रूबी को चुनावी मैदान में उतारा था। जबकि भाजपा ने विधायक बनने से पहले ही राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाकर सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी को उम्मीदवार बनाकर नतीजों को प्रभावित करने की कोशिश की थी। लेकिन राजस्थान की जनता ने इस तिकड़म को नकार दिया। नतीजे आने के बाद टीटी ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसे राज्यपाल कलराज मिश्र ने स्वीकार कर लिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






