कोटा मेडिकल एन्ड सर्जिकल हाल सेवा संस्थान का वार्षिक स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न
कोटा। कोटा के रामपुरा में मंगलवार को कोटा मेडिकल एन्ड सर्जिकल हाल सेवा संस्थान का वार्षिक स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी नईम अली ने की। मुख्य अतिथि घंटा घर हनफिया कुतुब खाने के संस्थापक आबिद हुसैन अंसारी ने वरिष्ठ नागरिक मक्खन लाल मित्तल का सम्मान किया। अध्यक्षता कर रहे नईम अली ने सभी का आभार व्यक्त किया।
वरिष्ठ समाजसेवी, पूर्व पार्षद उमर ने बताया कि वरिष्ठ सदस्य गिरीश नामा, अब्दुल कलीम अंसारी, मोहम्मद कलीम जाफरी, एडवोकेट अब्दुल मजीद, एडवोकेट अलाउद्दीन अहमद, एडवोकेट विजय कुमार, गुलाब चन्द्र नागर, प्रजेश महाजन, एमआर मोहित, एमआर अब्दुल रहमान गौरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सदैव भाईचारे की कामना की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






