Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, March 23, 2025 9:44:19 AM

वीडियो देखें

16 फरवरी को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने की तैयारी शुरू

16 फरवरी को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने की तैयारी शुरू

भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) की राजस्थान राज्य कमेटी की विस्तारित बैठक संपन्न

 

कोटा। 16 फरवरी को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए कामरेड भंवर सिंह की अध्यक्षता में भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) की राजस्थान राज्य कमेटी की विस्तारित बैठक जयपुर में संपन्न हुई। 

बैठक में केंद्र से राजस्थान राज्य के प्रभारी कामरेड एम सांई बाबू, राज्य कमेटी के पदाधिकारी, राज्य कमेटी के सदस्य, सभी यूनियन अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष सहित 150 से अधिक साथी मौजूद रहे। कामरेड भंवर सिंह ने केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार की मजदूर, किसान व आमजन विरोधी नीतियों के बारे में विस्तार से बताया। भाजपा सरकार द्वारा 44 श्रम कानूनों को समाप्त कर 4 लेबर कोड लाए जा रहे हैं। भारतीय न्याय संहिता तथा हिट एंड रन केस में जो संशोधन किए हैं, उनका आने वाले समय में मजदूरों, किसानों व आमजन पर जो दुष्प्रभाव पड़ेंगे, उसकी विस्तार से जानकारी दी। 21 सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन, संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 16 फरवरी की देशव्यापी हड़ताल में सम्मिलित होने का निर्णय लिया। देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया।

 

इन मांगों को लेकर करेंगे हड़ताल

 

प्रदेश महामंत्री वीएस राणा ने 21 सूत्रीय मांगों में भारतीय न्याय संहिता के हिट एंड रन केस को संशोधित कर वापस लिया जाए, राज्य में चिरंजीवी योजना को लागू रखा जाए, सभी श्रमिकों का न्यूनतम मजदूरी 26 हजार रुपए, मासिक पेंशन भुगतान 10 हजार रुपए किया जाए, पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए, नई पेंशन योजना को बंद किया जाए, किसानों को उनके तमाम फसल उत्पादन का न्यूनतम समर्थन मूल्य स्वामीनाथन आयोग के अनुसार दिया जाए, 44 श्रम कानूनों को बहाल करते हुए चार लेबर कोड समाप्त किए जाएं आदि मांगें प्रमुख हैं।

 

चार चरणों में हड़ताल को सफल बनाने के निर्देश

 

उन्होंने कहा कि 21 सूत्रीय मांगों को मजदूर वर्ग, किसान वर्ग, आमजन वर्ग तक अति शीघ्र लेकर जाया जाए। जिससे आमजन की चेतना में जागृति आए। कामरेड वीएस राणा ने 16 फरवरी की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए चार चरणों में हड़ताल की तैयारी करने के निर्देश दिए। जिसमें पहले चरण में 29 जनवरी से 31 जनवरी तक संगठित क्षेत्र में हड़ताल का नोटिस दिया जाए, दूसरे चरण में 1 से 5 फरवरी तक सभी औद्योगिक क्षेत्रों में मीटिंग कर श्रमिकों को बताया जाए। तीसरे चरण में 5 से 10 फरवरी तक जिला कमेटी तहसील कमेटी की मीटिंग की जाए चौथे चरण में 10 से 15 फरवरी तक 21 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर पंपलेट छपवाकर हर वर्ग तक वितरित किया जाए।

 

बैठक में इन नेताओं ने भी दिए सुझाव

 

बैठक में 16 फरवरी की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए गंगानगर से कामरेड हर टकेवल दीप, हनुमानगढ़ से कामरेड गुरु नायक सिंह, जयपुर से कामरेड संतोष गुर्जर, सीकर से कामरेड सांवरमल यादव, कोटा जिले के इटावा से कामरेड मुरारी लाल बैरवा, चित्तौड़गढ़ से कामरेड संजय सेंगर, जोधपुर से कामरेड अमराराम, उदयपुर से कामरेड हीरालाल, भीलवाड़ा से कामरेड ओमप्रकाश देवानी, नीम का थाना से कामरेड राजेंद्र सैनी, डूंगरपुर से कामरेड भीम चंद मल, बाड़मेर से कामरेड मंगाराम, अलवर से कामरेड जितेंद्र ,चुरू रोडवेज से कामरेड गोविंद पिल्लई , RSRMU से कामरेड जितेंद्र कुम्बच, निर्वाण यूनियन से कामरेड हरेंद्र सिंह, आंगनबाड़ी से जसोदा परमार, आशा वर्कर से बसंती देवी, मिड डे मील से कामरेड नारायण, NCR से कामरेड जूथाराम, राज्य उपाध्यक्ष मदन गिरी, जोधपुर जिला महामंत्री महिपाल चारण, राजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन के महासचिव किशन सिंह राठौड़ सहित अन्य साथियों ने अपनी बात रखते हुए सुझाव दिए। राज्य कमेटी की दिशा निर्देशों को आम मजदूरों तक ले जाने का संकल्प लिया।

 

भाजपा सरकार की नीतियों की दी जानकारी

 

राज्य के प्रभारी कामरेड एम साइन बाबू ने 16 फरवरी की हड़ताल को सफल बनाने के लिए केंद्र के निर्देशों के बारे में साथियों को विस्तार से बताया। साथ ही भाजपा सरकार की नीतियों के बारे में भी अवगत कराया। राजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन, आरएसआरएमयू यूनियन, निर्माण यूनियन के साथियों ने भी अपने विचार रखे और हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प लिया। अध्यक्ष भंवर सिंह ने राजस्थान में 16 फरवरी को चक्का जाम करने का आह्वान किया। सभी साथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर नारेबाजी करते हुए सभा का समापन किया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *