निर्धारित पात्रता वाले अभ्यर्थी 15 फरवरी 2024 तक कर सकते हैं आवेदन
बहराइच 08 फरवरी। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जनपद बहराइच में लीगल एड डिफेंस काउन्सिल सिस्टम के अन्तर्गत विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बहराइच, श्री विराट शिरोमणि ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्धारित योग्यताओं के अनुसार जनपद में चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल हेतु 01 पद, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल हेतु 01 पद एवं असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेंस काउन्सिल हेतु 02 पद सहित कुल 04 पदों पर नियुक्ति की जानी है। आवेदक निर्धारित प्रारूप पर अपने आवेदन की समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए 15 फरवरी 2024 की शाम 05 बजे तक अपना आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच कार्यालय में प्राप्त करा दें। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आवेदन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी जनपद न्यायालय, बहराइच की वेबसाइट से प्राप्त बहराइच डाट डीकोर्ट डाट जीओवी डाट इन, बहराइच डाट डीकोर्ट डाट जीओवी डाट इन/हाय कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






